Advertisement

दबंग 3: ऐसे हुई 'हुड़ हुड़ दबंग' गाने की शूटिंग, सलमान का अजीब डांस मूव वायरल

दबंग सीरीज की हर फिल्म में एक टाइटल ट्रैक होता है जिसे हर नए पार्ट में कुछ नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की जाती है.

सलमान खान और प्रभु देवा सलमान खान और प्रभु देवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर काफी वक्त पहले रिलीज किया जा चुका है और इसके गाने खूब लोकप्रिय हो रहे हैं. दबंग सीरीज की हर फिल्म में एक टाइटल ट्रैक होता है जिसे हर बार कुछ नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की जाती है. इस बार का टाइटल ट्रैक काफी इंप्रेसिव है और अब इसका मेकिंग वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है.

Advertisement

सलमान खान फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को रिलीज किया गया है और इसमें दिखाया गया है कि गाने की शूटिंग कहां और किस तरह से की गई है. कोरियोग्राफर शबीना खान ने बताया, "सलमान खान की पैदाइश इंदौर में हुई है और इस गाने को शूट करने के लिए इंदौर के महेश्वर घाट से ज्यादा बेहतर जगह कुछ हो नहीं सकती थी." फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा है और वह इस शूट को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए.

प्रभु देवा ने बताया कि शूटिंग प्लेस पर बेसिक चीजों से कमाल की डेकोरेशन की गई है और घाट के साधुओ और बाकी कलाकारों को साथ लेकर एक बिलकुल नई तरह की थीम को बुनने की कोशिश की गई है. सलमान खान भी इस गाने की शूटिंग के दौरान काफी एक्साइटेड और चीजों को एन्जॉय करते नजर आए. सलमान खान इस मेकिंग वीडियो में मछलियों को चने खिलाते नजर आए. वह कहते हैं, "यहां की मछलियां चना खाती हैं, ये देखो."

चर्चा में सलमान खान का डांस मूव-

Advertisement

सलमान खान इस मेकिंग वीडियो में एक वीयर्ड डांस स्टेप की प्रेक्टिस करते भी नजर आ रहे हैं जिसमें वह अपने हिप्स को मूव कर रहे हैं. इस डांस स्टेप की प्रैक्टिस के दौरान सभी काफी मौज मस्ती करते नजर आए. कमेंट बॉक्स में यूजर्स इस डांस मूव को लेकर काफी मस्ती कर रहे हैं. सलमान खान के इस सॉन्ग में साधु-महात्माओं और दबंग लुक वाले कई एक्टर्स को एक साथ लाकर शूट किया गया है जो कि काफी कमाल का कॉम्बिनेशन लग रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement