Advertisement

दबंग 3: सलमान का था 'मुन्ना बदनाम हुआ' का आइडिया, शेयर किया किस्सा

दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई के बाद अब सलमान खान दबंग 3 में मुन्ना बदनाम हुआ लेकर आ रहे हैं. मुन्ना बदनाम हुआ में सलमान खान लवयात्री (2018) की एक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे. सलमान खान ने बताया कि फिल्म में इस आइटम नंबर का आइडिया उन्हीं का था.

दबंग 3 दबंग 3
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के डायलॉग पर खास ध्यान दिया गया है. इससे पहले दो बार सलमान अपनी इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. अब एक बार फिर सिनेमाघरों में सलमान खान चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म दबंग जितनी हिट हुई थी उतना ही इसका गाना 'मुन्नी बदमान हुई' भी हिट था.

Advertisement

दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई के बाद अब सलमान खान दबंग 3 में मुन्ना बदनाम हुआ लेकर आ रहे हैं. 'मुन्ना बदनाम हुआ' में सलमान खान लवयात्री (2018) की एक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे. सलमान खान ने बताया कि फिल्म में इस आइटम नंबर का आइडिया उन्हीं का था.

सलमान ने दिया था आइडिया

सलमान ने आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम हुआ' के बारे में बताया, 'मुझे इस गाने को करने का ख्याल आया था और मैंने इसका आइडिया अरबाज खान से शेयर किया था. मैं रात को अरबाज के पास गया और उन्हें इसके बारे में बताया.'

मैंने अरबाज से कहा कि हम 'मुन्ना बदनाम हुआ' आइटम नंबर करेंगे. अरबाज ने मेरा आइडिया सुना और कहा, 'आप संतुलन खो चुके हैं. आपने मुझे इसके लिए उठाया है. खैर बाद में इस गाने पर तैयार भी हुए और गाना बनकर तैयार भी हुआ.'

Advertisement

फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान खान ने फिल्म के लिए कई तैयारियां भी की हैं. दबंग 3 के लिए सलमान खान ने अपना वजन घटाया है. दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे. मूवी में किच्चा सुदीप के किरदार का नाम बल्ली होगा. इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. दबंग 3 के मोशन पोस्टर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement