Advertisement

गुंडाराज: दबंगों ने इमरजेंसी वॉर्ड से घसीटकर डॉक्टर को पीटा

यूपी के सरकारी अस्पताल में गुंडाराज की तस्वीरें सामने आई हैं. सीतापुर में सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड से घसीटकर डॉक्टर को बुरी तरह पीटा गया. एम्बुलेंस आने में देरी होने पर मरीज के परिवार वालों ने डॉक्टर को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. पुलिस ने पांच हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके चार को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी के सरकारी अस्पताल में गुंडाराज की तस्वीरें सामने आई हैं. यूपी के सरकारी अस्पताल में गुंडाराज की तस्वीरें सामने आई हैं.
aajtak.in
  • सीतापुर,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

यूपी के सरकारी अस्पताल में गुंडाराज की तस्वीरें सामने आई हैं. सीतापुर में सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड से घसीटकर डॉक्टर को बुरी तरह पीटा गया. एम्बुलेंस आने में देरी होने पर मरीज के परिवार वालों ने डॉक्टर को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. पुलिस ने पांच हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके चार को गिरफ्तार कर लिया है.

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अखिलेश सिंह के मुताबिक, जब वो इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे थे. उसी वक्त पांच लोग वहां आए. उनके साथ महिला भी थी. सभी लोगों ने मरीज की हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर करने की बात कही. मरीज को रेफर करने लिए सारे कागज तैयार कर दिए, लेकिन एम्बुलेंस आने में थोड़ी देर हो गई.

इसी बात पर नाराज मरीज़ों के परिवार वालों ने डाक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी. दबंगों ने इस कदर डॉक्टर को पीटा कि वहां का मंजर देखकर बाकी स्टाफ भाग गया. अस्पताल में मारपीट की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पांच हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पुलिस ने बताया कि आशीष मिश्रा, मनीष मिश्रा, हर्षित मिश्रा, रामदेवी मिश्रा और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. 5 में से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, अस्पताल में मारपीट के विरोध में सभी डाक्टर और नर्स हड़ताल पर चले गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement