Advertisement

डब्बू रतनानी कैलेंडर: सनी लियोनी हुईं न्यूड तो विद्या ने बाथरोब में दिया पोज

मालूम हो कि, कैलेंडर लॉन्च के इस खास मौके पर रेखा, जैकी श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अनु  मलिक, अर्जन बाजवा, ईशा कोप्पिकर, उर्वशी रौतेला, कबीर बेदी, डब्बू रतनानी की पूरी फैमिली शामिल हुईं. 

सनी लियोनी और विद्या बालन सनी लियोनी और विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर 2020 आउट हो गया है. इस बार का उनका कैलेंडर शूट काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल है. डब्बू के कैलेंडर में कई एक्ट्रेसेज बोल्ड अंदाज देखने को मिला. भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, सनी लियोनी फोटोशूट के लिए न्यूड हुईं. तो वहीं विद्या बालन ने बाथरोब में फोटोशूट कराया.

फोटोशूट के लिए न्यूड हुईं सनी लियोनी

इस फोटोशूट के लिए विद्या बालन व्हाइट कलर के बाथरोब में नजर आईं. कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप उनके लुक को निखार रहा था. विद्या इस फोटोशूट में काफी ग्लैमरस दिखीं. फोटो शेयर करते हुए विद्या ने लिखा- This is my 2020 #DabboRarnani calendar shot 😘... @dabbooratnani.

Advertisement

वहीं सनी लियोनी की बात करें तो सनी लियोनी जमीन पर बैठे हुए एक बड़ी सी डायरी हाथ में लेकर पोज देती नजर आईं. फोटोशूट के लिए सनी लियोनी ने भी न्यूड मेकअप अपनाया. बता दें कि फोटोशूट के लिए भूमि पेडनेकर ने बाथटब में पोज दिया है. वहीं कियारा आडवाणी का फोटोशूट भी हटकर था.

अमिताभ बच्चन की फोटो के साइड में खड़ी हुईं रेखा, हैरानी से बोलीं- यहां डेंजर जोन है

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह में कैमियो रोल में दिखेंगे शाहरुख खान!

कैलेंडर लॉन्च के मौके पर पहुंचे ये सितारे

मालूम हो कि, कैलेंडर लॉन्च के इस खास मौके पर रेखा, जैकी श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, अनु  मलिक, अर्जन बाजवा, ईशा कोप्पिकर, उर्वशी रौतेला, कबीर बेदी, डब्बू रतनानी की पूरी फैमिली शामिल हुईं.  

डब्बू ने किया पत्नी को किस

Advertisement

इस दौरान डब्बू रतनानी अपनी पत्नी संग रोमांटिक होते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी पत्नी को लिप किस भी किया. सोशल मीडिया पर उनके पत्नी को किस करते हुए तस्वीरें वायरल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement