Advertisement

बेवकूफियां में बिकनी को लेकर सोनम कपूर ने कहा- डैड ओपन माइंडेड

फिल्म 'बेवकूफियां' में सोनम कपूर का 'हॉट' अवतार काफी चर्चा में है. पहली बार किसी फिल्म में सोनम इस अंदाज में नजर आई हैं. फिल्म में पिंक बिकनी में नजर आईं सोनम ने कहा कि ये इतनी बड़ी बात नहीं है कि इसे मुद्दा बनाया जाए. इतना ही नहीं सोनम ने बताया कि उनकी बिकनी से डैडी अनिल कपूर को भी कोई ऐतराज नहीं है.

बिकनी में सोनम कपूर बिकनी में सोनम कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

फिल्म 'बेवकूफियां' में सोनम कपूर का 'हॉट' अवतार काफी चर्चा में है. पहली बार किसी फिल्म में सोनम इस अंदाज में नजर आई हैं. फिल्म में पिंक बिकनी में नजर आईं सोनम ने कहा कि ये इतनी बड़ी बात नहीं है कि इसे मुद्दा बनाया जाए. इतना ही नहीं सोनम ने बताया कि उनकी बिकनी से डैडी अनिल कपूर को भी कोई ऐतराज नहीं है.

Advertisement

फिल्म के प्रमोशन में जुटे सोनम और आयुष्मान खुराना एक इवेंट में साथ पहुंचे. फिल्म के ट्रेलर में इतना तो दिख ही रहा है कि दोनों सितारों ने कुछ हॉट सीन्स दिए हैं. पहली बार फिल्म के प्रमोशन के लिए साथ नजर आए सोनम और आयुष्मान के बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली. सोनम ने कहा- 'हम दोनों भूखे प्यासे थे, हम भूख की आग में मर रहे थे...' तो आयुष्मान ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में कहा- 'मैं शूट नहीं कर पा रहा था पागल हो गया था मैं...'

फिल्म में सोनम की बिकनी अगर चर्चा का विषय बनीं हुई है तो इस पर सवाल पूछा जाना भी लाजमी था. सोनम से जब उनके बिकनी अवतार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया- 'मैं खाती-पीती नॉर्मल लड़की हूं. लेग्स कटरीना कैफ की तरह नहीं लगने वाले या ऐब्स दीपिका पादुकोण की तरह नहीं होने वाले... मेरी बॉडी ऐसी है भी नहीं. मैंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ स्विमसूट पहना.'

Advertisement

और भला सोनम कॉन्फिडेंट हों भी क्यों न. उनकी माने तो डैडी अनिल कपूर ने उनका पूरा साथ दिया. सोनम ने कहा- 'मेरे डैड आर्टिस्ट हैं और ओपेन माइंडेड भी. वो उस तरह से नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा ओपनिंग मिल जाएगी फिल्म को.' अब देखना ये है कि सोनम और आयुष्मान की इस फिल्म को कितनी शानदार ओपनिंग मिलती है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement