Advertisement

डेजी के डायलॉग का उदय चोपड़ा ने उड़ाया मजाक, लेकिन खुद हुए ट्रोल

उदय चोपड़ा ने डेजी शाह के रेस 3 के एक डायलॉग पर ट्वीट किया है.

उदय चोपड़ा उदय चोपड़ा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

ईद के मौके पर रिलीज होने को तैयार सलमान की फिल्म रेस 3 का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ये ट्रोलर्स के नशाने पर है. लोग इसे तरह-तरह से ट्रोल कर रहे हैं और इसमें कमियां निकाल रहे हैं. इससे अलग ट्रेलर में डेजी शाह का बोला हुआ बिजनेस डायलॉग भी खूब वायरल हो रहा है. जहां इस पर कई तरह के जोक्स बनाए जा रहे हैं, वहीं एक्टर उदय चोपड़ा ने भी डेजी शाह के इस डायलॉग पर ट्वीट किया है.

Advertisement

उदय ने अपनी ट्विटर आईडी पर लिखा, मेरी मां मेरी मां हैं, लेकिन सिर्फ मेरे पापा की वजह से हैं. इसी तरह मेरे पापा मेरे पापा हैं सिर्फ मेरी मां की वजह से.  ये सुनने में वाहियात है पर ऐसा नहीं है.  उन्होंने ये बयान रेस 3 के ट्रेलर में डेजी शाह के उस डायलॉग पर निशाना साधते हुए दिया है. जिसमें डेजी ने कहा है ''हमारा बिजनेस सिर्फ हमारा बिजनेस है, आपका नहीं.''

धूम से रेस तक: हिट फिल्मों के सीक्वल में बाजी मारते हैं बड़े स्टार

उदय के इस ट्वीट को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.  एक शख्स ने इस पर लिखा ऐसा लगता है कि नरगिस फकरी ने अपने बाॅयफ्रेंड को अकेले छोड़ दिया है. इसके अलावा एक-दूसरे शख्स ने बड़े विनम्र भाव से अपना गुस्सा प्रकट करते हुए लिखा आपकी प्रेरणात्मक ट्वीट और फिल्में मुझे आपको म्यूट करने के लिए प्रेरित करती हैं.

Advertisement

नरगिस ने डायरेक्टर को किया Kiss, क्या उदय चोपड़ा से हुआ ब्रेकअप?

उदय काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. उनकी पिछली फिल्म धूम 3 थी. फिल्म रेस 3 की बात करें तो फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस डेजी शाह और अनिल कपूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement