Advertisement

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' स्टार डकोटा जॉनसन ने अपनाया बॉब हेयरस्टाइल

अमेरिकी एक्ट्रेस-मॉडल डकोटा जॉनसन हाल ही में बॉब हेयरस्टाइल में नजर आईं.

Dakota Johnson Dakota Johnson
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

अमेरिकी एक्ट्रेस-मॉडल डकोटा जॉनसन हाल ही में बॉब हेयरस्टाइल में नजर आईं.

ए‍क वेबसाइट के मुताबिक, 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' फिल्म के लिए जानी जाने वालीं एक्टर डकोटा जॉनसनबुधवार को अपने नए बॉब हेयरस्टाइल में आउटिंग करती नजर आईं. उन्होंने जीन्स के साथ जैकेट और चश्मा लगा रखा था. अपने इस लेटेस्ट लुक में वह काफी फ्रेश नजर आ रहीं थी. डकोटा पर उनका यह नया बॉब कट हेयरस्टाइल बहुत फब रहा है.

Advertisement

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' में डकोटा के लंबे बालों में नजर आईं. इस फिल्म में डकोटा ने अनास्टासिया स्टील का किरदार अदा किया था. सैम टेलर-जॉनसन के निर्देशन में बनी 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' ई.एल.जेम्स के रोमांटिक नोवन पर आधारित फिल्म है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement