Advertisement

स्टेन ने फेंकी टेस्ट क्रिकेट की सबसे 'घटिया' गेंद

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं और टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. फिलहाल टेस्ट के इस best गेंदबाज ने क्रिकेट के इस फॉरमेट की worst गेंद फेंकी.

डेल स्टेन डेल स्टेन
नमिता शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं और टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. फिलहाल टेस्ट के इस best गेंदबाज ने क्रिकेट के इस फॉरमेट की worst गेंद फेंकी. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज का स्कोर 218 रन पर पांच विकेट था जब स्टेन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. फ्लाइंग कैच हुआ वायरल

Advertisement

गेंदबाजी करने आए स्टेन ने इसके बाद एक ऐसी गेंद फेंकी जो वो खुद शायद ही देखना चाहें. गेंद उनके हाथ से निकली और लेग साइड पर सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. गेंद इतनी वाइड थी कि अगर लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज क्रीज पर होता तो उसका बल्ला भी गेंद तक नहीं पहुंच पाता.

हालांकि इस एक गेंद के अलावा स्टेन ने शानदार गेंदबाजी की और 78 रन देकर चार विकेट झटके. वेस्टइंडीज की पहली पारी 329 रन पर सिमट गई.

देखें टेस्ट क्रिकेट की सबसे खराब गेंदः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement