Advertisement

बिहार: मंत्री ने दलित के घर में बाहर का ही खाना खाया था, तर्क देकर बताया ऐसा क्यों?

बिहार में एक दलित के घर में केंद्रीय राज्य मंत्री का भोजन करना विवादों में आ गया है. आरोप है केंद्रीय राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया ने बेगुसराय में दलित के घर में जो खाना खाया, उसे बाहर किसी कुक (हलवाई) ने बनाया था. इस पर विवाद बढ़ने बाद अब अहलूवालिया ने सफाई दी है. उन्होंने तर्क दिया कि ऐसा करने के पीछे वजह क्या थी.

एसएस अहलूवालिया (फाइल फोटो) एसएस अहलूवालिया (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

बिहार में एक दलित के घर में केंद्रीय राज्य मंत्री का भोजन करना विवादों में आ गया है. आरोप है केंद्रीय राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया ने बेगुसराय में दलित के घर में जो खाना खाया, उसे बाहर किसी कुक (हलवाई) ने बनाया था. इस पर विवाद बढ़ने बाद अब अहलूवालिया ने सफाई दी है. उन्होंने तर्क दिया कि ऐसा करने के पीछे वजह क्या थी.

Advertisement

अहलूवालिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा - एक महिला घर में 200-300 लोगों का खाना कैसे पका सकती है, ऐसे में गांव में एक कुक है जो खास मौकों पर गांववालों का खाना बनाता है. उन्होंने कहा, इस बात को मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? बिहार के बेगुसराय में अहलूवालिया पर आरोप लगा कि उनके लिए खाना बाहर से बनवाकर मंगवाया गया था. अहलूवालिया ने दलित के घर सब्जी, चावल-दाल, पापड़ का जायका लिया था.

पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नेताओं का दलितों के घर जाकर भोजन करने का सिलसिला शुरू हुआ है. यूपी और बिहार में कई मंत्री दलितों के घर जाकर खाना खा रहे हैं. इससे पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश राणा भी दलित के घर जाकर भोजन कर चुके हैं. योगी आदित्यनाथ और सुरेश राणा को लेकर विवाद भी देखने को मिला. राणा पर तो यहां तक आरोप लगे थे कि मंत्री जी अपनी तरफ से भोजन और पानी लेकर दलित के घर पहुंचे थे.

Advertisement

उधर, दलितों के घर भोजन करने के फैसले की विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है. पार्टी के अपने नेताओं ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा था - हम भगवान राम नहीं हैं कि दलितों के साथ भोजन करेंगे, तो वो पवित्र हो जाएंगे. जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठकर भोजन करेंगे, तब हम पवित्र हो पाएंगे. दलित को जब मैं अपने घर अपने हाथों से खाना परोसूंगी तब मेरा घर धन्य हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement