
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक दलित युवती से तमंचे के बल पर गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
दलित युवती के साथ गैंगरेप की घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर थाना तितावी की रहने वाली पीड़ित युवती घर से बाहर कूड़ा फेंकने के लिए गई थी. तभी वहां पहले से ताक लगाए बैठे दो हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. पीड़िता की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. दलित युवती के साथ गैंगरेप की घटना से पुलिस फौरन हरकत में आ गई. पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज होते ही दोनों आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई थी. एसएसपी ने कहा, पुलिस ने गुरूवार रात जान मोहम्मद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.