Advertisement

गुजरात: दलित दंपति की बेरहमी से पिटाई में पति की मौत, फैक्ट्री मालिक सहित 4 गिरफ्तार

गुजरात के राजकोट से एक दलित श्रमिक की फैक्ट्री के मालिक द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दलित की पिटाई का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

राजकोट में दलित की पीट-पीटकर हत्या राजकोट में दलित की पीट-पीटकर हत्या

देशभर में दलितों के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही. अब गुजरात के राजकोट से एक दलित व्यक्ति की फैक्ट्री के मालिक द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दलित की पिटाई का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. दलित की हत्या के आरोप में राजकोट (रूरल) पुलिस ने एक फैक्ट्री मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि राजकोट के बाहरी शापार इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को रडाडिया इंडस्ट्रीज के मालिक जयसुख रडाडिया और तीन अन्य कर्मचारियों ने 40 वर्षीय दलित व्यक्ति मुकेश सावजी वानिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि उसकी पत्नी की भी बेरहमी से पिटाई की गई.

पुलिस ने हत्या के आरोप में रडाजिया इंडस्ट्रीज के मालिक जयसुख रडाडिया और फैक्ट्री में काम करने वाले तीन अन्य मजदूरों चिराग वोरा, दिव्येश वोरा और तेजस जाला को गिरफ्तार कर लिया है.

गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने दलित युवक की पिटाई का वीडियो ट्वीट किया है और सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह है आपका 'विकास मॉडल'. वहीं BJP सांसद और दलित नेता उदित राज ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उदित राज ने आजतक से बातचीत में कहा कि अहमदाबाद जैसे शहर में स्थिति इतनी खराब है कि अगर दलित किसी सोसाइटी में रहता है तो उसको सारे लोग तिरस्कृत करते हैं और उसको मजबूर किया जाता है कि वह अपना घर बेच कर चला जाए. मुझे जानकारी है कि सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई की है उस पर FIR दर्ज हुई है सरकार से मैं अनुरोध करता हूं जिस निर्दोष को मारा गया है उसको लेकर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.

Advertisement

दलित की पिटाई के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दलित व्यक्ति को गेट पर रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है. हालांकि शुरुआत में फैक्ट्री का ही कोई अन्य मजदूर उसकी पिटाई करता दिखता है.

बाद में फैक्ट्री मालिक आता है और दलित की पिटाई कर रहे मजदूर के हांथ लोहे का रॉड ले लेता और फिर खुद दलित व्यक्ति की पिटाई शुरू कर देता है.

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री मालिक की पिटाई से मृत दलित व्यक्ति 40 वर्षीय मुकेश सावजी वानिया कचरा बीनने का काम करता था. रविवार को मुकेश अपनी पत्नी के साथ कचरा इकट्ठा करने निकला था और एक फैक्ट्री के पास दोनों पति-पत्नी कचरा बीनने लगे.

तभी फैक्ट्री के चार-पांच लोग आए और फैक्ट्री के पास कचरा बीनने से दोनों को मना करने लगे. फैक्ट्री के पास से कचरा बीनने का विरोध करते हुए उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी.

मोदी सरकार के चार वर्षों में बढ़ा दलित उत्पीड़न

फैक्ट्री मालिक सहित कई लोगों ने कचरा बीनने वाली महिला को मारपीट कर वहां से भगा दिया. लेकिन दलित व्यक्ति को बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि पीट-पीटकर हत्या करने से पहले लोगों ने मुकेश से उसकी जाति भी पूछी थी.

Advertisement

मुकेश को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दलित एट्रोसिटीज एक्ट के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मुकेश और उनका परिवार पांच दिन पहले ही यहां काम की तलाश में आया था. मुकेश मूल रूप से गुजरात के ही सुरेंद्रनगर का रहने वाला था और उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक बेटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement