Advertisement

यूपी: शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक नाबालिग दलित युवती के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि घटना के दौरान लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया गया और उसे इंटरनेट पर डालने की धमकी भी दी गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • कौशाम्बी,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक नाबालिग दलित युवती के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि घटना के दौरान लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया गया और उसे इंटरनेट पर डालने की धमकी भी दी गई.

यह घटना कौशाम्बी के पिंडरा सहवानपुर गांव की है. आरोप है कि ग्राम प्रधान के लड़के ने एक दलित किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इसके बाद आरोपी शादी से मुकर गया.

Advertisement

इससे पहले आरोपी लड़के ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना डाली. और किसी को भी इस बारे में बताने पर वीडियो को इंटरनेट पर सार्वजिनक करने की धमकी भी दी. पीड़ित युवती इस मामले के संबंध में शिकायत करने जब गांव के प्रधान से मिलने पहुंची तो वहां से उसे धक्के मारकर निकाल दिया गया.

युवती ने किसी तरह हिम्मत करके आपबीती परिजनों को सुनाई. परिजनों ने इस पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ यौन शोषण और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. अब मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement