Advertisement

गुजरातः राजकोट में अंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल, दलितों ने की तोड़फोड़-आगजनी

इस बीच ये जानकारी दलित समाज के लोगों तक पहुंचती उससे पहले ही दलितों ने यहां ट्रैफिक जाम कर दिया. यही नहीं, लोगों ने जमकर उत्पात मचाया, सड़कों पर टायर जलाये. पुलिस की मौजूदगी में ही उन्होंने वहां से गुजरने वाले वाहनों के कांच तोड़ डाले.

राजकोट में दलित समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन राजकोट में दलित समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
अजीत तिवारी/गोपी घांघर
  • राजकोट,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

गुजरात में राजकोट के राजनगर चौक के पास बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमाओं के अचानक गायब होने से दलित समाज ने रोष व्यक्त किया है. यहां दलित समाज के लोग प्रतिमा के चौराहे से अचानक गायब होने को लेकर सड़कों पर आ गए.

हालांकि, वक्त रहते राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी कि ये प्रतिमा बिना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की अनुमति के यहां रखी गई थी, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई के तहत देर रात प्रतिमा को हटाया गया.

Advertisement

इस बीच ये जानकारी दलित समाज के लोगों तक पहुंचती उससे पहले ही दलितों ने यहां ट्रैफिक जाम कर दिया. यही नहीं, लोगों ने जमकर उत्पात मचाया, सड़कों पर टायर जलाये. पुलिस की मौजूदगी में ही उन्होंने वहां से गुजरने वाले वाहनों के कांच तोड़ डाले.

दलित समाज के लोगों की मांग है कि जब तक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के जरिये प्रतिमा चौराहे पर नहीं लगाई जाएगी, तब तक वो सड़क से नहीं हटेंगे. अगर चौराहे से गायब हुई मूर्ति वापस नहीं आती है तो दलितों ने आत्महत्या करने की भी धमकी दी है.

हालांकि, दलितों के हंगामे के बाद म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधी पाने ने बाताया कि दोनों ही प्रतिमा दलितों को आज ही वापस दे दी जायेगी. यही नहीं, यहां के दलितों के साथ बातचीत कर ये फैसला किया गया है कि दोनों प्रतिमाओं को 2-4 दिन इस जगह रखने के बाद एक जगह तय की जाएगी, जिसके बाद नियम के तहत म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ये प्रतिमा तय जगह पर लगाई जाएगी.

Advertisement

कमिश्नर ने यह भी साफ किया है कि दो जगहों में से सिर्फ एक ही जगह पर प्रतिमा लगाई जाएगी. राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर ने दलित नेताओं के साथ बातचीत से इस मामले को सुलझाने का दावा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement