Advertisement

दलित किशोर का सिर मूंडा, चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया

यूपी में एक दलित किशोर का सिर मूंड कर उसे अपमानित किए जाने का मामला सामने आया है. कुछ दबंगों ने दलित किशोर के गले में जूते चप्पलों की माला पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया.

दलित युवक के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है दलित युवक के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • उन्नाव,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दलित किशोर का सिर मूंड कर उसे अपमानित किया गया. उसके गले में जूते चप्पलों की माला पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया. उससे पहले लड़के की जमकर पिटाई भी की गई.

अत्याचार के यह सनसनीखेज मामला जिले के माखी थानाक्षेत्र का है. जहां दबौली गांव में एक 16 वर्षीय दलित किशोर के साथ दंबगों ने पहले जमकर मारपीट की. और बाद में उसका सिर मूंडकर उसे पूरे गांव में घुमाया. गांव लोग इस घटना के वक्त मूक दर्शक बने रहे.

Advertisement

घटना के बाद किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित किशोर के पिता ने मौके पर पहुंची पुलिस को सारा माजरा बताया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पीड़ित किशोर के पिता ने आरोप लगाया है कि एक ईंट भट्ठे के पास उनकी जमीन है, जिस पर भट्ठा मालिक कब्जा करना चाहता है. उसी ने उनके नाबालिग बेटे के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. वह पहले भी उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर चुका है.

सफीपुर के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की जांच एक सीनियर इंस्पेक्टर को सौंपी गई है. घटना के बाद से पीड़ित का परिवार काफी डरा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement