Advertisement

पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के खनियांधाना थाने में एक दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही दो आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित
BHASHA
  • शिवपुरी,
  • 02 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के खनियांधाना थाने में एक दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही दो आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि निरीक्षक सुरेश नागर और संतरी डयूटी पर उपस्थित आरक्षक सुरभि मिश्रा को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही आरक्षक रघुवीर पाल और शकील खां को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. पुलिस हिरासत में मरने वाले युवक की पहचान पुरा निवासी कमल वंशकार के रूप में की गई है. युवक ने मंगलवार को एक बाइक चुराने का प्रयास किया था. बाइक मालिक ने इसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

बुधवार सुबह संतरी ने हवालात में देखा तो कमल खुद के गले में अपने ही नाड़े से फॉंसी लगाए दिखाई दिया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर पथराव कर दिया. फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement