Advertisement

दमन-दीव में फरमान- ऑफिस में सहकर्मी को राखी बांधें महिलाएं, विवाद के बाद आदेश वापस

रक्षाबंधन को लेकर केंद्र शासित प्रदेश दीव और दमन में सरकार का एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है. यहां के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल पटेल ने आदेश दिया था कि रक्षा बंधन को सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी, और दफ्तरों में महिला कर्मी अपने सहकर्मियों को राखी बांधेगी. हालांकि, इस फैसले पर हुए बवाल के बाद इस फैसले को वापिस ले लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
गोपी घांघर
  • दमन और दीव,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

रक्षाबंधन को लेकर केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में सरकार का एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है. यहां के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल पटेल ने आदेश दिया था कि रक्षा बंधन को सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी, और दफ्तरों में महिला कर्मी अपने सहकर्मियों को राखी बांधेगी. हालांकि, इस फैसले पर हुए बवाल के बाद इस फैसले को वापिस ले लिया गया है.

Advertisement

 

 

आपको बता दें कि पूरे देश में अगले सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. जारी किए गए इस आदेश में कहा गया था कि 7 तारीख को रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया जाएगा, इसके बाद 8 अगस्त तक सभी की उपस्थिति की रिपोर्ट भी मांगी जाएगी. इस आदेश को राज्य के सभी बड़े अधिकारियों को सर्कुलेट किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement