Advertisement

पत्रकार प्यारे मियां को लेकर अहम खुलासे, लड़कियों के साथ करता था विदेश की सैर

प्यारे मियां के सचिव ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया था कि इस फ्लैट में कई पार्टियां होती थीं. इस फ्लैट के अंदर पुलिस ने एक डांस फ्लोर भी पाया है. इसके अलावा यहां से कई लाख रुपये की विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं.

प्यारे मियां के फ्लैट को नगर निगम ने ढहा दिया (फोटो-पीटीआई) प्यारे मियां के फ्लैट को नगर निगम ने ढहा दिया (फोटो-पीटीआई)
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

  • पुलिस ने प्यारे मियां के फ्लैट को तोड़ा
  • लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद
  • प्यारे मियां की गिरफ्तारी के लिए SIT
भोपाल के चाइल्ड सैक्स रैक्ट के मुख्य अभियुक्त प्यारे मियां की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है. इस एसआईटी में भोपाल के 6 थानों के एसएचओ, दो डीएसपी और एक अतिरिक्त एसपी शामिल हैं. ये टीम पत्रकार प्यारे मियां से जुड़े सभी मामलों की तफ्तीश करेगी. इस बीच प्यारे मियां से जुड़ी सामने आ रही नई जानकारियां काफी चौकाने वाली हैं.

पता चला है कि प्यारे मियां ने अपने घर में एक डांस फ्लोर बनवा रखा था. यहां से पुलिस ने विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं.

Advertisement

प्यारे मियां के फ्लैट में डांस फ्लोर

मंगलवार को पुलिस ने पुराने भोपाल में मौजूद प्यारे मियां की इमारत को ध्वस्त कर दिया. आरोप है कि प्यारे मियां ने इसे नियमों की अवहेलना करके बनाया था. इसके अलावा श्यामला हिल्स इलाके में स्थित प्यारे मियां के एक और फ्लैट को नगर निगम ने तोड़ दिया है. प्यारे मियां के सचिव ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया था कि इस फ्लैट में कई पार्टियां होती थीं. इस फ्लैट के अंदर पुलिस ने एक डांस फ्लोर भी पाया है. इसके अलावा यहां से कई लाख रुपये की विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं.

MP: नाबालिग लड़कियों से रेप मामले की जांच के लिए SIT गठित

लड़कियों से बाल आयोग की टीम ने की मुलाकात

इधर प्यारे मियां के जुल्मों की शिकार हुई नाबालिग लड़कियों को भोपाल के एक केंद्र में रखा गया है. राज्य बाल आयोग की टीम ने इन लड़कियों से मंगलवार को मुलाकात की.

Advertisement

नाबालिग लड़कियों को लेकर विदेश भी गया था

इस बीच पुलिस ने अपने तफ्तीश में पाया है कि प्यारे मियां कई बार इन बच्चियों के साथ विदेश दौरे भी कर चुका है. पुलिस के मुताबिक प्यारे मियां लड़कियों के साथ दुबई, थाईलैंड और स्विटजरलैंड के दौरे पर जा चुका है.

MP: फरार पत्रकार प्यारे मियां पर दो और लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप

लड़कियों ने बताया जान का खतरा

पुलिस ने शनिवार और रविवार की रात को जिन लड़कियों को नशे की हालत में पाया था, उन्होंने प्यारे मियां से अपनी जान को खतरा बताया है. लड़कियों ने बताया कि उस रात को पुलिस उन्हें रतिबार पुलिस स्टेशन लेकर गई थी, वहां पर रविवार सुबह को प्यारे मियां आया था और मुंह खोलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement