Advertisement

Shameless Selfie शेयर करके ट्रोल हुईं 'दंगल गर्ल', लोग बोले- शर्म करो

दंगल गर्ल फातिमा सना शेख  से खबरों में हैं और इस बार भी लोगों का पारा सोशल मीडिया पर फिर से हाई है. फातिमा की एक फोटो को खूब ट्रोल किया जा रहा है और लोग उस पर काफी भद्दे कमेंट कर रहे हैं...

फातिमा सना शेख फातिमा सना शेख
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

बॉलीवुड की हिट फिल्म दंगल से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख एक बा फिर से चर्चा में हैं. फातिमा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसा करना शोभा नहीं देता.

फातिमा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक साड़ी फोटो पोस्ट की है जिसका कैप्शन है SHAMELESS SELFIE. फातिमा का फोटो पोस्ट करना था कि उन्हें कई तरह के कमेंट्स आने लगे. कुछ लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया तो कुछ हेटर्स भी थे.

Advertisement

इंस्टा के कई यूजरर्स ने उन्हें खुद की और साड़ी पहनने की मर्यादा का ज्ञान दिया तो कुछ ने उन्हें साड़ी पहनने पर धर्म का अपमान करने जैसी बातें तक कह डालीं.

'दंगल गर्ल' सना ने पहनी बिकिनी, लोग बोले- रमजान में ऐसा मत करो

बता दें कि कुछ दिनों पहले सना का हॉट बिकनी फोटोशूट खबरों में आया था. इस शूट के बाद भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था लोगों का मानना था कि रमजान के समय उनकी ये हरकत अच्छी नहीं है. सना ने जीक्यू इंडिया के जून एडिशन के लिए ये फोटोशूट करवाया था. इससे पहले सना फेमिना मैग्जीन के फोटोशूट में दुल्हन के रूप में नजर आ चुकी हैं. दंगल गर्ल की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' दिवाली पर रिलीज होगी.

'दंगल गर्ल' फामिता का बिकिनी LOOK हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisement

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का किरदार निभा कर फातिमा सना शेख सबकी नजरों में आ चुकी हैं. एक महिला पहलवान को तौर पर फातिमा के अभिनय की तारीफ हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement