Advertisement

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का पहला गाना 'बापू तू सेहत के लिए हानि‍कारक है' रिलीज

उन सभी बच्चों के लिए है आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का नया गाना जि‍न्हें लगता है कि उनके पिता जी हैं बेहद सख्त.

फिल्म 'दंगल' में आमिर खान फिल्म 'दंगल' में आमिर खान
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का पहला गाना रिलीज हो गया है. ये गाना वाकई उन सभी सख्त पि‍ताओं को उनके बच्चों की ओर से डेडिकेट किया गया है जो अपने बच्चों को स्ट्रॉन्ग बनाने और उनके मकसद में कामयाब करने में जुटे नजर आते हैं.

'दंगल' फिल्म के इस गाने में आमिर खान की छवी भी कुछ ऐसी ही दिखाई गई है जो अपनी दो बेटियों को बचपन में ही पहलवानी करने के लिए तैयार करते नजर आते हैं और वो भी बिलकुल सख्त पिता के अंदाज में. छोटी सी उम्र में कड़ी मेहनत से त्रस्त दोनों बच्च‍ियां इस गाने के जरिए अपना दर्द बयां करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

मासूम बच्चों की ओर से सख्त मिजाज पिता के लिए गाए गए इस गाने को आवाज दी है चाइल्ड सिंगर सरवर खान और सरताज खान बार्ना ने. इस गाने के मजेदार बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे कंपोज किया है प्रीतम ने. इस गाने को जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है जो कि फिल्म में जानी मानी पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट के बचपन का किरदार अदा कर रही हैं.

आधि‍कारिक रूप से इस गाने को 14 नवंबर को खासतौर से बाल दिवस पर लॉन्च किया जाएगा.

देखें 'दंगल' का गाना 'बापू तू सेहत के लिए हानि‍कारक है':


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement