Advertisement

और ये 'दंगल' के 100 करोड़ पार

'दंगल' ने तीन दिन में ही 100 करोड़ रिपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ 'दंगल' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली आमिर खान की पांचवी फिल्म बन गई है.

'दंगल' पोस्टर 'दंगल' पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

आमिर खान की 'दंगल' ने 3 दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. क्रिसमस पर थिएटर में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी.

Film Review- दंगल: सच में छोरियां छोरों से कम ना हैं

फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 34.82 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 42.35 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 106.95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

Advertisement

'दंगल' की 'गीता फोगाट' बोलीं, हर सुबह रोया करते थे मैं और सान्या!

 

बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'दंगल' आमिर की पांचवी फिल्म है. इसके पहले 'गजनी', '3 इडियट्स', 'धूम 3' और 'पीके' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

 

इतना ही नहीं 'दंगल' पहली हिंदी फिल्म है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा ओपनिंग मिली है. फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 2.55 करोड़ रुपये और यूके में 4.41 करोड़ रुपये की कमाई की है.

 

फिल्म रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबिता की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म को नीतेश तीवारी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की कहानी नीतेश तिवारी, पीयूष गुप्ता, श्रेयस जैन और निखिल मेहरोत्रा ने लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement