Advertisement

गीता फोगाट को मिला 'नच बलिए' का ऑफर, क्या छोटे पर्दे पर आएंगी नजर?

स्टार प्लस पर जल्द ही सेलेब्रिटी कपल डांस शो नच बलिए के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है. हर दिन नए कपल्स के शो को ज्वाइन करने की खबरें सामने आ रही हैं.

गीता फोगाट गीता फोगाट
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

स्टार प्लस पर जल्द ही शुरू होने जा रहा शो 'नच बलिए' में इस बार मनोरंजन जगत के साथ रेसलर भी ठुमके लगाती नजर आ सकती हैं. जी हां, इस बार शो में महिला रेसलर गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार भी शामिल हो सकते हैं.

एक पोर्टल से बातचीत में गीता ने बताया कि उन्हें 'नच बलिए' से ऑफर आया है, पर फिलहाल उन्होंने इसे ठुकरा दिया है. नेशनल चैंप‍ियनश‍िप उनकी प्रमुखता है जो कि अभी चल रही है.

Advertisement

 

नच बलिए 8 शो में अब तक दिव्यांका त्रिपाठी, भारती सिंह, करन पटेल का नाम सामने आया है.

आपको बता दें कि गीता हाल ही में कपिल शर्मा के शो में भी मेहमान बनकर शामिल हुई थी. शो में उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ हिस्सा लिया था.

गौरतलब है कि फ्री स्टाइल रेसलर गीता व बबीता और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट पर अभी हाल ही में फिल्म 'दंगल' बनी थी. गीता ने साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement