Advertisement

चीन के बाद हांगकांग के बॉक्स ऑफिस पर दंगल नंबर 1

चीन में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म दंगल का अब हांगकांग के बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल.

दंगल दंगल
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

रिलीज के 8 महीने बाद भी आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. शायद पहली बार भारतीय फिल्म इतिहास में ऐसा हो रहा है कि रिलीज के इतने महीनों बाद भी एक बॉलीवुड को विदेशों में इस कदर सराहा जा रहा है. चीन में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म दंगल अब हांगकांग के बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 की पोजिशन पर पहुंच गई है.

Advertisement

हाल ही में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर हांगकांग में दंगल की कमाई के आंकड़ों की जानकारी शेयर की है. इन आंकड़ो के मुताबिक, फिल्म दंगल ने हांगकांग के बॉक्स ऑफिस पर दूसरी पोजिशन से शुरुआत की थी. हांगकांग के दर्शकों को ये फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि अब ये फिल्म नंबर एक के पायदान पर पहुंच गई है. गुरुवार से लेकर शनीवार तक इस फिल्म ने इस विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 2.95 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक फिल्म की हर दिन की कमाई के फ्लो को देखा जाए तो फिल्म की कमाई में 96.48% की बढ़त देखी जा सकती है. इससे ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म आने वाले दिनों में कमाई के अच्छे आंकड़े दर्ज करवा सकती है.

Advertisement

आमिर की दंगल बनी सबसे कमाऊ फिल्म, धरे रह गए बाहुबली-2 के सारे रिकॉर्ड

बता दें कि हांगकांग से पहले दंगल को चीन में मिले शानदार रिस्पॉन्स ने बॉक्स ऑफिस में हैरतअंगेज आंकड़े दर्ज करवाए थे. यहां तक कि चीन में दंगल ने भारत से भी ज्यादा कमाई की और विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दंगल ने भारत में 374 करोड़ रुपये की कमाई की और चीन में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज करवाई गई. इस तरह दंगल बॉलीवुड की पहली 2000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement