Advertisement

‘जेम्स बांड’ को नहीं चलानी आती है गाड़ी

पर्दे पर अपनी गाड़ियों से कलाबाजियां दिखाने वाले जेम्स बॉड स्टार डेनियल क्रेग को वाहन चलाना नहीं आता है. यही कारण है कि न्यूयार्क में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए वह गाड़ी चलाना सीख रहे हैं.

डेनियल क्रेग डेनियल क्रेग
आजतक ब्यूरो
  • न्यूयार्क,
  • 23 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

पर्दे पर अपनी गाड़ियों से कलाबाजियां दिखाने वाले जेम्स बॉड स्टार डेनियल क्रेग को वाहन चलाना नहीं आता है. यही कारण है कि न्यूयार्क में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए वह गाड़ी चलाना सीख रहे हैं.

44 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता ने सफलतापूर्वक लिखित परीक्षा पास कर ली.

क्रेग स्टटेन आइलैंड में गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जब गये उस समय उनके साथ उनकी पत्नी रिचेल वीज और उनका एक दोस्त भी साथ में था.

Advertisement

क्रेग के अंतिम फिल्म ‘स्काई फॉल’ के अंतिम दृश्य में भी उन्हें कार से पीछा करते हुए दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement