Advertisement

मैच फिक्सिंग की स्याह दुनिया का सच

आइसीसी ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के फिक्स होने के दावों को खारिज कर दिया और बीसीसीआइ ने इसे भारतीय टीम का अपमान करार दिया. लेकिन 2010 में न्यूज़ ऑफ द वर्ल्ड  के स्टिंग ऑपरेशन में फिक्सिंग के आरोपी तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों समेत आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के पकड़े जाने से खेल की विश्वसनीयता खतरे में पड़ गई है.

एड हॉकिंस
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 30 मार्च, 2011 को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत मोहाली में हुई थी. देशभर के सटोरियों ने बिल्कुल सटीक नतीजा बताया: भारत के 260 रन के जवाब में पाकिस्तान तेजी से 100 रन बनाएगा, फिर तेजी से दो विकेट गंवा देगा, 150 तक आते-आते उसके 5 विकेट गिर जाएंगे और 20 रन से ज्यादा से वह मैच हार जाएगा. भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में भारत 29 रनों से जीत गया, तो कहा गया कि यह तो पहले से ही तय था. क्रिकेट पर बदनुमा दाग लगाने वाले खिलाडिय़ों और सटोरियों के इसी गठजोड़ का खुलासा अंग्रेजी पत्रकार और क्रिकेट के जानकार एड हॉकिंस ने अपनी पुस्तक बुकी गैंबलर फिक्सर स्पाइ में किया है. आइसीसी ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के फिक्स होने के दावों को खारिज कर दिया और बीसीसीआइ ने इसे भारतीय टीम का अपमान करार दिया. लेकिन 2010 में न्यूज़ ऑफ द वर्ल्ड  के स्टिंग ऑपरेशन में फिक्सिंग के आरोपी तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों समेत आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के पकड़े जाने से खेल की विश्वसनीयता खतरे में पड़ गई है. मोदी ने दावा किया था कि आइपीएल मैच फिक्स करने से इनकार पर उन्हें धमकी दी गई थी.

Advertisement

पुस्तक अंश
खेल के भ्रष्ट पहलू का पर्दाफाश
अप्रैल, 2012 में यह पता लग गया था कि एक पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था सेमीफाइनल मैच में फिक्सिंग की जांच कर रही है, चाहे वह सरकार की सबसे बड़ी जांच एजेंसी संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) रही हो या फिर इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आइएसआइ). कराची के वकील करीम ने पूरे गर्व से कहा था कि ‘‘मोहाली में हुई बेइज्जती का पर्दाफाश होगा’’ और कहा कि मैच की ‘असलियत’ पता चल ही जाएगी.

जासूस का पता लगाना इतना आसान नहीं था. करीब एक सप्ताह तक बीच का एक आदमी और करीम स्काइप से संपर्क में रहे जिसके बाद उसने ‘मीटिंग’ करवाई. इसके बाद 44 ई-मेल का आदान-प्रदान हुआ, जिनमें कुल 900 से ज्यादा संवाद थे. इनमें अधिकतर इस बात पर चर्चा हुई थी कि आखिर इतना बड़ा और अहम मैच क्यों फिक्स होगा? कई बातें निकलकर सामने आईं, जिनमें कुछ तो दूर की कौड़ी हैं. कुछ इस किताब के हिसाब से ज्यादा ही सामान्य हैं, मसलन कोई पुरानी तरह के जुए की किस्म का घोटाला.

Advertisement

हालांकि जितनी भी कहानियां हमें सुनने को मिलीं, उन सबके पीछे सिर्फ एक ही बात थी. यह कहानी थी कि पाकिस्तान को विश्व कप फाइनल मुंबई में खेलते देखना भारत के लिए बरदाश्त से बाहर था क्योंकि 2008 में इस शहर पर आतंकियों ने हमला किया था. इसकी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और इसे पाकिस्तानियों ने ही अंजाम दिया था. यह भी कहा गया कि भारत को जबरदस्त शर्म का सामना करना पड़ता. और सोचिए अगर पाकिस्तान मैच जीत जाता तो क्या प्रतिक्रिया होती? जहां भारतीयों का खून बहा, उसी धरती पर पाकिस्तानियों के वर्ल्ड कप लेकर जश्न मनाने से लोगों के सीने पर सांप लोट जाते.

साजिश के नजरिए से सोचने वालों का कहना है कि दो में से एक साजिश पर तो काम हुआ था. पहली यह कि बेहद अमीर और ताकतवर भारतीय बिजनेस लॉबी ने पाकिस्तानी टीम को खरीदने के लिए खूब पैसा बहाया और यह तय कर लिया कि कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए. दूसरी साजिश यह हो सकती है कि दोनों सरकारों ने आने वाले खतरे को भांपते हुए एक-दूसरे के साथ सौदा कर लिया हो कि जीत के बदले भारत दोनों देशों के बीच व्यापार फिर शुरू कर देगा. दावा किया जा रहा है कि मोहाली मैच के मद्देनजर ही दोनों देशों के बीच 400 समझौता पत्रों पर दस्तखत हुए. हालांकि समझौता पत्र अपने आप में कुछ नहीं होते लेकिन रिश्तों में सुधार तो आया ही है. दोनों देशों ने फेवर्ड नेशन यानी तरजीही देश का समझौता किया और अप्रैल, 2012 में वाघा-अटारी सीमा पर एक नया टर्मिनल खोला गया. अफवाहें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उसके सहयोग की एवज में 10 लाख डॉलर दिए गए हैं.

Advertisement

****

सट्टेबाजी के सरताज भारत में
गैर-कानूनी सट्टेबाजी पर चार समूहों का कब्जा
भारत में चार सिंडीकेट हैं जिनका पहले, दूसरे और तीसरे चरण के सटोरियों पर एकाधिकार है. लाइव मैच के दौरान बाजी लगाने का धंधा मुंबई के बुकी शोभन मेहता के पास है, जिससे मुंबई का ही बुकी पार्थिव और (उसका ‘बॉस’) बिग जी जुड़े हैं. जयंती मलाड (नागपुर आधारित बुकी), विनय के दोस्त और जिस सिंडीकेट के लिए वह बाजी लगाता है, उसके साथ मिलकर ये मैच से पहले सट्टा लगवाते हैं. शिबू के नाम से जाना जाने वाला तीसरा सिंडीकेट सेशंस बेटिंग (हिस्सों में-मैच के शुरुआती 10 ओवरों में) करता है. लाबू डेल्ही शिबू का मुख्य सटोरिया है. चौथा सिंडीकेट जीतू नागपुर नाम का बुकी चलाता है जो मेहता के लाइव सट्टे से उलटा सट्टा लगाता है. सिंडीकेट इन्हीं के बीच मैच के जीतने या हारने, पारी में रनों की संख्या, ब्रैकेट और लंच के वक्त फेवरेट मार्केट पर सट्टा लगाते हैं.

****

श्रीलंका के साथ फाइनल पर भी संदेह
फाइनल में चार बदलाव संदिग्ध थे
श्रीलंका की टीम को लेकर पिछले कुछ समय से अफवाहें गर्म हैं. पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने ने अप्रैल, 2011 में कहा था कि टीम में मैच फिक्सिंग तो 1992 से ही चल रही है. वे 2011 में भारत के खिलाफ  विश्व कप फाइनल को लेकर भी सशंकित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं कह रहा कि यह मैच फिक्स था, लेकिन इस मैच के लिए चार खिलाड़ी क्यों बदले गए? क्रिकेट खेलने वाले हम जैसे लोग इस बारे में बात करते हैं. हम बिल्कुल अलग ही टीम थे.’’

Advertisement

कार्डिफ (मई, 2011 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच) में मैदान में उतरी श्रीलंका टीम के बारे में  गूढ़ तथ्य है, जो उसकी कॉन्सपिरेसी थ्योरी को और बल प्रदान करेगा...उन्हें अप्रैल में वर्ल्ड कप के बाद से पैसे नहीं मिले थे. आठ हफ्ते से ज्यादा समय गुजर चुका था लेकिन एक पैसा तक उन्हें नहीं मिला था.

जाहिर है, एक निराशावादी को इस निष्कर्ष पर पहुंचने में देर नहीं लगेगी कि एक क्रिकेटर, जिसके परिवार और खुद उसके भले का ख्याल नहीं रखा गया, वह तो पैसे की पेशकश पर एक टेस्ट मैच कुरबान कर ही देगा, खासकर श्रीलंका का खिलाड़ी, जिसने मार्च, 2009 में पाकिस्तान में आतंकी हमला तक झेला है. खिलाडिय़ों को देश की खातिर खेलने के लिए पैसे दिए जाते हैं, लेकिन अक्सर यह मान लिया जाता है कि वे हमेशा झंडे को ऊंचा रखने के लिए ही खेलेंगे. जब एक बार खिलाड़ी सिर्फ मनोरंजक की अपनी भूमिका निभाते हुए मरने से बच गया हो और उसके बाद भी आप उसे पैसे न देकर अपमानित किए जा रहे हों, तो यह उसकी गाल पर एक जोरदार तमाचा होता है...

तिलकरत्ने ने जब अपने दिनों में फिक्सिंग की बात उछाली और इस टीम को लेकर अपने संदेह जाहिर किए, तो उन्हीं का बोर्ड उनके पीछे पड़ गया. पाकिस्तानी विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर ने 2010 में बताया कि फिक्सरों के साथ खेलने से मना करने पर उन्हें धमकाया गया. खिलाडिय़ों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर उस समय उनकी समझ और मानसिक अवस्था पर सवाल खड़े कर डाले. जब उन्होंने सुरक्षा कारणों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दुबई में खेली जाने वाली सीरीज से हाथ खींच लिए तो उन पर जुर्माना ठोक दिया गया. फिक्सिंग के बारे में बताने वाले एसेक्स के खिलाड़ी टोनी पैलेडीनो के साथ ऐसा बर्ताव हुआ कि वे अकेले पड़ गए (उन्होंने 2009 में डरहम के खिलाफ काउंटी मैच में साथी खिलाड़ी मर्विन वेस्टफील्ड के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग की शिकायत की थी). बीसीसीआइ ने एक दोषी फिक्सर मजहर मजीद के उस दावे को गंभीरता से नहीं लिया कि उसकी पहुंच भारतीय खिलाडिय़ों तक है.

Advertisement

****

लुटा साम्राज्य मोदी का
मोदी कहते हैं कि उन्होंने मैच फिक्स कराने के अंडरवर्ल्ड के प्रयासों का विरोध किया
खिलाडिय़ों पर मुकदमे चलाने में एसीएसयू (एंटी करप्शन ऐंड सिक्योरिटी यूनिट) का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 2000 के बाद से सिर्फ दो खिलाडिय़ों पर फैसला हुआ है. एक हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स, जिन्हें एक सटोरिए को सूचनाएं मुहैया कराने के आरोप में दो साल तक प्रतिबंधित कर दिया गया. और दूसरे खिलाड़ी हैं केन्या के पूर्व कप्तान मॉरिस ओडुम्बे. उन्हें सटोरियों से पैसा लेने के आरोप में 2004 में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया.

एसीएसयू मजहर मजीद से पैदा हुए खतरे से निबटने के मामले में भी धीमा रहा. दो बार उसने मौका गंवा दिया. श्रीलंका में 2010 में एसीएसयू का अफसर जानता था कि सलमान बट और उसके एक साथी ने होटल से बाहर निकलने के लिए टीम प्रबंधन से झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि वे कहीं जाकर पाकिस्तानी खाना खाना चाहते थे, जबकि वे मजीद से मिलने जा रहे थे. इस ‘खेल’ से वाकिफ एक शख्स ने 2010 की गर्मियों की शुरुआत में मजीद के ब्लैकबेरी से डाउनलोड किए हुए संदेश एसीएसयू को मेल कर दिए. एसीएसयू का कहना था कि उसके पास इस पर कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त लोग नहीं थे. तब उस शख्स ने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड का दरवाजा खटखटाया.

Advertisement

एसीएसयू के पास सट्टेबाजी के जानकार लोग नहीं हैं. साउथवर्क में स्पॉट फिक्सिंग की सुनवाई के दौरान जब एसीएसयू के महाप्रबंधक के पद से 2011 में हटे रवि सवानी ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम ब्रैकेट क्या होता है, तो कोर्ट में लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ. यह एसीएसयू की विश्वसनीयता को बड़ा धक्का था.

कॉन्डन (एसीएसयू के पूर्व अध्यक्ष लॉर्ड पॉल कॉन्डन) और मैं इस बात से असहमत हैं कि एसीएसयू ने पहले जिन अजीबगरीब पहलुओं पर सट्टा लगा होने की बात कही थी, भारत में उन पर सट्टा लगाया जाना वास्तव में मुमकिन है? मसलन, गेंदबाज किस छोर से गेंद फेंकेगा, फील्डिंग की स्थिति, अलग-अलग गेंदों के नो बॉल या वाइड होने पर सट्टा. मेरा उन्हें सुझाव था कि यहां के जुए की मोटी समझ होने पर भी इस बात को लेकर अंदेशा खड़ा होने लगता है कि इस तरह की सट्टेबाजी यहां मुमकिन है. वजह: सट्टेबाजों की काम करने की शैली.

मैंने ललित मोदी को बताया कि लॉर्ड कॉन्डन की राय में भारत का गैर-कानूनी सट्टा कारोबार वे लोग नहीं चला रहे, जिनके बारे में मोदी का दावा है कि वे उनकी जान लेने पर तुले हैं. मोदी एक तरह से चीखते हुए पूछते हैं, ‘‘ये लोग कहां रहते हैं? किस ग्रह पर रहते हैं? मैं यह सुनकर सदमे में हूं. भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरे रवैए के कारण मुझ पर तीन बार जानलेवा हमले हो चुके हैं.’’

Advertisement

इसके बाद मोदी उन तीनों घटनाओं के बारे में बताते हैं और दावा करते हैं कि ये हमले इसलिए करवाए गए क्योंकि उन्होंने आइपीएल मैचों को फिक्स करने में गैंगस्टरों के आगे घुटने टेकने से इनकार कर दिया था. एक हमला मार्च, 2009 के अंत में मुंबई में हुआ था. वे बताते हैं, ‘‘मेरे घर के बाहर गोली चली जिसमें एक मारा गया और एक पकड़ा गया.’’ दूसरा हमला दक्षिण अफ्रीका में उसी साल अप्रैल में हुआ और फिर जनवरी, 2010 में थाइलैंड के फुकेत में हुआ. हर मौके पर उन्हें पुलिस ने या गुप्तचर एजेंसियों ने आगाह कर दिया था.

मोदी कहते हैं, ‘‘भारत में अंडरग्राउंड सट्टेबाजी का पूरा तंत्र एक पिरामिड की नोक पर आकर खत्म हो जाता है. वे लोग ‘बुक’ होते हैं. बाकी सब बुकी. कुछ भारत में होते हैं, कुछ बाहर, कुछ मध्य-पूर्व में भी. भारत में उनकी पहुंच दूसरे उद्योगों में भी काफी जानी-पहचानी है. कई लोगों और नेताओं के साथ भी उनकी अच्छी पहुंच होती है. इनमें से कई तो बड़े सम्मानित चेहरे वाले लोग होते हैं. सामने आने वाले चेहरे आपको इस बात का एहसास भी नहीं होने देंगे कि उनके पीछे कौन है.’’

आइपीएल टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग के आरोपों का क्या-उन्हीं के शब्दों में, क्या मोदी ही वे सम्मानित चेहरा थे? वे कहते हैं, ‘‘मनगढ़ंत कोरी कल्पना, सिर्फ बदनाम करने के लिए. कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हैं और वे मेरे खिलाफ  माहौल बनाना चाहते हैं. यह बहुत बुरा है.’’

भ्रष्टाचार को लेकर आइपीएल की छवि पहले से ही खराब है. एसीएसयू इस बात को लेकर चिंतित था कि आइपीएल में आइसीसी की ओर से शुरुआती दो साल में भ्रष्टाचार पर नजर रखने के लिए उसके पास पर्याप्त लोग ही नहीं थे. दूसरी ओर विनय और पार्थिव जैसे सट्टेबाज मैचों के फिक्स होने की उम्मीद लगाए बैठे थे. यहां तक कि ब्रिटेन में बैठे सट्टेबाजों को भी इस टूर्नामेंट को लेकर बड़े अंदेशे थे.

मोदी कहते हैं, ‘‘स्पॉट फिक्सिंग तो खूब चलती है. मैं दुनिया भर की बात कर रहा हूं. यह भानुमती के पिटारे जैसा है. यह आपके ठीक नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन आप साबित नहीं कर सकते. लगभग नामुमकिन है. मैं क्रिकेट के अपने अनुभव से कह रहा हूं: एक दर्शक, ब्रॉडकास्टर और प्रशासक के बरसों के अनुभव के बाद. मैं देखता और सुनता रहा हूं लगातार कि क्रिकेट में क्या हो रहा है, अकेले आइपीएल में ही नहीं. आइपीएल तो ऐसा टूर्नामेंट है जिस पर सबसे कड़ी निगरानी रहती है. ऐसा नहीं कि दूसरे नहीं हैं, लेकिन क्या हम पर्याप्त इंतजाम कर पा रहे हैं?’’

‘‘फिक्सिंग कई तरीकों से की जा सकती है, अकेले खिलाडिय़ों के भरोसे ये नहीं होती. खिलाडिय़ों के अतिरिक्त खेल से जुड़े लोगों के साथ फिक्सिंग होती है, जिनका खेल पर प्रभाव हो. जैसे पिच के हालात और टीम के बारे में सूचनाएं देने के लिए.’’

जाहिर है, एसीएसयू की निगरानी के बगैर हुए दो शुरुआती आइपीएल साफ-सुथरे नहीं रहे होंगे. क्या उनके भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा संभव है? मोदी कहते हैं, ‘‘मैं मानता हूं कि वे साफ-सुथरे थे, लेकिन आज यहां बैठकर मैं आपको ये तो नहीं कह सकता कि हमने स्पॉट फिक्सिंग की एक-एक गुंजाइश ही खत्म कर दी थी, और यह तो आइपीएल क्या, हर खेल में होता है. पकड़ पाना बेहद मुश्किल है. हमने स्टेडियम में कुछ अवांछित तत्व देखे, उन्हें तुरंत निकाल बाहर किया. हमने देखा कि वे खिलाडिय़ों या सट्टेबाजों के संपर्क में रहने वाले खिलाडिय़ों के मैनेजरों के साथ घूम रहे थे और हमने उन्हें हटाया.’’

मोदी ने पिछली मुलाकात में मुझे कुछ खिलाडिय़ों के नाम दिए थे जिनके बारे में वे मानते थे कि वे ‘अवांछितों’ के साथ जुड़े हैं. यह बात हालांकि उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करके जीतने वाले केर्न्स के मामले से पहले की थी. इससे उनकी बात झूठी साबित हो गई. वे अब हंसते हुए कहते हैं, ‘‘मुझे अब सतर्क रहना होगा. मैं मानहानि का एक और मुकदमा नहीं चाहता, न ही गोली खाना चाहता हूं.’’ जिन खिलाडिय़ों के नाम उन्होंने लिए, उनमें इतने बड़े-बड़े सितारे हैं कि नाम लेते जबान कट जाएगी.

वे कहते हैं, ‘‘हां, बड़े नाम तो हैं. और मैं तो आज दुनियाभर के बड़े खिलाडिय़ों को जानता हूं जो बड़े सट्टेबाजों के साथ दोस्ती निभाते हैं. यह कानूनी हो या गैर-कानूनी, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि इसकी इजाजत क्यों दी जानी चाहिए.’’

मोदी बोले, ‘‘कभी-कभार तो मुझे ही खिलाडिय़ों से बात करनी पड़ती थी. और यह बात कुछ ऐसी हुआ करती थी, ‘‘हमने नहीं किया, यह सच नहीं, यह परिस्थितिगत था, मैं? ये कैसे हो सकता है? मैं? ’’ और ऐसे ही बात चलती थी. मैं कहता था, ‘‘हम अपने बारे में तो जानते ही हैं, आपके बारे में भी जानते हैं, इसलिए इसे खेल से बाहर रखिए. अगली गलती नहीं होनी चाहिए.’’ हर चीज का उनके पास बहाना था. हर चीज का जवाब था.

मोदी बोलते रहे, ‘‘खिलाड़ी अगर आसान शिकार हैं, तो हैं, इसके बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता. इसके लिए आइपीएल को दोष नहीं दिया जाना चाहिए. ट्वेंटी-20 का क्या दोष है? एसीएसयू ने पहले ट्वेंटी-20 पर दोष मढ़ा है. अब चाहे वह ट्वेंटी-20 हो, वनडे हो या टेस्ट, वही सारे खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट में खेलते हैं. एक बार सट्टेबाज ने आपको पैसे का स्वाद चखा दिया तो वह उसके बदले अपना हिस्सा तो आपसे ले ही लेगा. वह यह भी तय कर लेगा कि किसी भी फॉर्मेट में आपका सहयोग मिल जाए...’’

****

ग्लैमर से खिलाडिय़ों का रिश्ता
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस का जाल
धीरज दीक्षित को ढूंढऩा आसान है. भारतीय मीडिया और सितंबर 2011 में आने वाली खबरों ने उनके पते को हर जगह चस्पां कर दिया. ये वे क्रिकेट फोटोग्राफर हैं जो भारतीय टीम के दौरे के वक्त दुनियाभर का दौरा करते हैं. उन पर मैच फिक्सिंग का इल्जाम है. उनके फिक्सिंग में लिप्त होने का दावा पाकिस्तानी मूल की बॉलीवुड अदाकारा वीना मलिक ने किया है. उन्होंने इस कहानी में रोमांच डाल दिया. पाकिस्तान के स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में बाकी सब कुछ तो पहले से ही था.

वीना मलिक पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ की गर्लफ्रेंड रही हैं, वही आसिफ जिन्हें नो बॉल फेंकने का दोषी पाया गया था और सजा मिली थी. वीना भारतीय टेलीविजन पर दीक्षित के फिक्सर के चेहरे को बेनकाब करने आई थीं. उन्होंने कहा कि दीक्षित और आसिफ फिक्सिंग के लिए बैंकॉक में मिले थे और उन्होंने अपनी बात साबित करने के लिए आइसीसी के एसीएसयू को उनकी फोन रिकॉर्डिंग मुहैया कराई है.

दीक्षित के दावे पर वीणा ने टीवी पर बयान दिया, ‘‘सबूत के साथ आएं... किसी महिला के चरित्र पर कीचड़ उछालना सबसे आसान काम है.’’ खुद को आसिफ का ‘बहुत अच्छा दोस्त’ मानने वाले दीक्षित भी खामोश नहीं रहे और उन दोनों के बीच खांटी किस्म की जबानी जंग शुरू हो गई. दीक्षित बोले कि वीणा ही सट्टेबाज मज़हर मजीद और खिलाडिय़ों के बीच की कड़ी थीं. वही मज़हर मजीद जिसे आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर के साउथवर्क मुकदमे में जेल हुई थी. दीक्षित के मुताबिक, वीना उनके पास आई थीं कि उन्हें भारतीय क्रिकेटरों के संपर्क में रखा जाए. दीक्षित के बारे में एसीएसयू जानती है जबकि वीना से उसने ‘बात की’ है. इस बात पर ध्यान दिए बिना कि कौन सच बोल रहा है ऐसा लगता है कि वीना ने एक चीज ठीक की है. दीक्षित भारत के बहुत से सेलिब्रिटीज को जानते हैं. यह तो स्पष्ट है. जब मैं उत्तरी दिल्ली में पीतमपुरा के एक संभ्रांत इलाके में उनके घर के सोफे पर बैठा था तो मेरी पीछे की दीवार पर उनकी, उनकी पत्नी और दो बच्चों की सचिन तेंडुलकर के साथ तस्वीर लगी थी. पर बात यहीं खत्म नहीं होती.

वे अपने आइ-फोन के स्क्रीन को चलाते हुए कहते हैं, ‘‘देखिए, मैं आपको दिखाता हूं.’’ इसमें पहले के और अभी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े लोग हैं. बीच-बीच में दूसरे स्टार भी दिख रहे हैं: वक़ार युनूस, दानिश कनेरिया (‘न्यूजीलैंड में’), हाउस ऑफ कॉमन्स, ब्रॉम्ले के मेयर (‘अच्छी तस्वीर खींचने पर पुरस्कार लेते हुए’), बेनजीर भुट्टो (‘वे नहीं रहीं’), एम.एस. धोनी, वी.वी.एस. लक्ष्मण, बॉलीवुड की अभिनेत्री पूजा बेदी, फिर से एम.एस. धोनी (‘‘मैं और धोनी उनके होटल के कमरे में’’), एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीटी जिंटा, पाकिस्तानी टीम टी-20 विश्व कप को जीतने के बाद. यहां मैं ट्रॉफी को लॉर्ड्स के मैदान पर लेकर चल रहा हूं... यहां भी मैं ट्रॉफी को उठा कर चल रहा हूं. सचिन तेंडुलकर, अंपायर साइमन टॉफेल, फिर से धोनी, अबकी लॉर्ड्स में. तेंडुलकर (‘‘लॉर्ड्स में, वे बहुत अच्छे इंसान हैं’’). देख ली तस्वीर?

जाहिरा तौर पर खिलाडिय़ों तक उनकी अच्छी-खासी पहुंच ने वीणा को दीक्षित की ओर आकर्षित किया. दीक्षित का कहना है कि जब वे जनवरी, 2010 में भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के दौरे पर थे तो वीणा ने ‘‘12 बजे’’ के बाद तीन बार उनको फोन किया और हर बार उनकी पत्नी ने फोन उठाया. वीणा ने कहा, ‘‘ओके, क्या आप बांग्लादेश का उनका मोबाइल नंबर दे सकती हैं? ’’ उन्होंने दे दिया. वीना लगातार तीन दिन तक मुझे फोन करती रहीं. उन्होंने मुझसे कहा, ‘‘मैं हिंदू हैं और पाकिस्तान में लोग सुरक्षित नहीं हैं.’’ वे मुझसे भावनात्मक नजदीकी चाहती थीं. वे भारतीय खिलाडिय़ों से मिलना चाहती थीं. उन्होंने कुछ खिलाडिय़ों का नाम भी लिया था, जिनसे वे मिल चुकी थीं लेकिन मैं उनके नाम नहीं ले सकता क्योंकि यह संवेदनशील मामला है. क्या उन्होंने भारतीय खिलाडिय़ों से मुलाकात की? ‘‘हां.’’

आखिर वीना मलिक भारतीय खिलाडिय़ों से क्यों मिलना चाहती थीं? दीक्षित के अनुसार, यह पाकिस्तानी स्पॉट फिक्सिंग में एक पेच है. उनका कहना है कि वीना आसिफ और मजीद के लिए काम करती थी. ‘‘मजीद बहुत चालाक शख्स है. मैं उसको नहीं जानता और न ही मैं उससे कभी मिला हूं.’’

दीक्षित का कहना है कि मजीद पाकिस्तानी खिलाडिय़ों पर अपनी पकड़ कमजोर होता देख रहा था. उसे डर था कि उसके विरोधी सट्टेबाज खिलाडिय़ों को खरीद ले रहे हैं इसलिए उन्हें भ्रष्ट करने के लिए नए खिलाड़ी चाहिए थे. ‘‘मजीद हर पाकिस्तानी खिलाड़ी से डरा हुआ था. एक बार वीना ने कहा था कि उन्होंने मजीद को धोखा दिया. यही वजह है कि वह भारतीय खिलाडिय़ों को तलाश रहा है. उसने मुझसे कहा वे लोग चारगुना पैसे मांगते हैं. यही वजह है कि वह मेरे पास आई है. आसिफ ने कहा कि सिर्फ एक आदमी यह काम कर सकता है और ‘‘वह धीरज है.’’ मैं आसिफ के नजदीकथा. मेरा मित्र था. हां, हम लोग थाइलैंड में (छुट्टी मना रहे) थे. लेकिन वहां कुछ भी ऐसा नहीं था. जब वे आइपीएल में खेलने दिल्ली आए तो मैंने उनकी मदद की और वहीं हम उनसे पहली बार मिले थे. अब जब मैं जान गया हूं कि वे मैच फिक्सिंग में हैं, तब से मैं उन्हें नहीं जानता.

उन्होंने मुझे बड़ी रकम की पेशकश की. वे मुझे बीच में डालना चाहती थीं. मैंने ‘‘मना’’ कर दिया. मैंने एक पाई भी नहीं ली. यह मेरा कल्चर नहीं है. उन्होंने मुझसे कहा, ‘‘लंदन आओ. पाकिस्तान के मैच लंदन में फिक्स होते हैं.’’ पिछला दौरा भी. मैंने कहा, ‘‘आप ऐसा कैसे कह सकती हैं?’’ उन्होंने जवाब दिया. ‘‘इस साल के मैच तो पहले से ही फिक्स हो चुके हैं.’’

अगर दीक्षित की बातों पर यकीन करें तो उनकी दी हुई जानकारी पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले आई. उन्होंने याद करते हुए कहा कि वीना ने उससे 13 जनवरी, 2010 को संपर्क किया था और यह नॉटिंघम के पहले टेस्ट मैच से सात महीने पहले की बात है. मेरे ख्याल से वे दिखाना चाहती थीं... मेरे विचार से वे भारतीय खिलाडिय़ों को आकर्षित करने के लिए मुझे पैसे देना चाहती थीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको 15 लाख रु. दे सकती हूं.’’ यह बहुत पैसे होते हैं. ‘‘अगर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें.’’

मैंने दीक्षित से पूछा कि भारतीय टीम में अपने दोस्तों से उन्हें मिलाने के लिए पैसा लेना क्या वाकई बहुत बुरा था? उन्होंने कहा, ‘‘यह मैं नहीं कर सकता था क्योंकि मेरा कल्चर इसकी इजाजत नहीं देता.’’ दीक्षित का कहना है कि वे वीना से ‘सिर्फ एक बार’ मिले हैं और उससे ‘कई बार’ फोन पर बात की है. उनका दावा है कि वे वीना की पेशकश को रिकॉर्ड करके मुखबिरी करना चाहते थे. उनका कहना है कि वे एक अखबार के रिपोर्टर के पास गए जिसे वे अपना दोस्त समझते हैं. ‘‘मैंने एक सीनियर रिपोर्टर को फोन किया कि एक पाकिस्तानी लड़की मुझे भारत में मैच फिक्स करने के लिए पैसे का ऑफर दे रही है. उसने मुझे भारत में बड़े बिजनेसमैन पर भी नजर रखने के लिए कहा है. उसने मुझसे जो कुछ कहा था, मैंने रिपोर्टर को बता दिया. मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता. उसने मुझे बताया कि किस प्रकार उसकी आवाज रिकॉर्ड करनी है. लेकिन मुझे बात करते हुए आवाज रिकॉर्ड करना नहीं आया. उसने मुझे फोन किया और पूछा, ‘‘आपने इस बारे में क्या सोचा? मैं भारतीय खिलाडिय़ों से मिल भी चुकी हूं.’’ मैं नहीं बता सकता कि कौन है वह क्योंकि मैं परेशानी में पड़ सकता हूं. मैंने दो खिलाडिय़ों का नाम लिया जिनके बारे में मैंने बहुत सुन रखा था ‘‘क्या ये हैं, हैं ना.’’

‘‘आप जो चाहें कह लें पर मैं नाम नहीं ले सकता.’’ मैंने फिर दोनों खिलाडिय़ों के नाम के बारे में दीक्षित पर दबाव डाला. दीक्षित ने अपना सिर हिलाया और अपनी उंगली हिलाई. ‘‘मैं नाम नहीं ले सकता!’’

****

अज़हर का यू टर्न
मैच फिक्सिंग का आरोप, 12 साल बाद दोषमुक्त
मैच फिक्सिंग मामले में एम.ए. गणपति की रिपोर्ट में बीसीसीआइ की ओर से नियुक्त किए गए के. माधवन का कहना है कि मुझे उन्हें वहां देखकर कोई आश्चर्य नहीं जहां वे आज हैं. ‘‘भारत में सांसद बनने के लिए ईमानदारी जरूरी गुण नहीं है. लेकिन इतने दिनों के बाद मैंने उनके बारे में अपनी राय बदल दी है. जो कुछ भी उन्होंने किया वह नफरत के काबिल था. याद रखें कि ये लोग (क्रिकेटर) जब 22 और 23 वर्ष के होते हैं तो वे बड़े आदमी बन चुके होते हैं. लेकिन जरा सोचें कि जब वे 35 और 40 वर्ष के हो जाते हैं तो उनमें गलतियां करने के बाद ही विवेक पैदा होता है. मुझे नहीं मालूम कि यह उनका कसूर था या उम्र का.’’

16 नवंबर, 2000 को रमादा मनोहर होटल में माधवन के साथ अज़हरुद्दीन को मिलने के तय समय से तीन घंटे की देरी हो गई. माधवन याद करते हुए कहते हैं, ‘‘वे बहुत परेशान थे. उन्हें शर्म आ रही थी कि वे पकड़े गए हैं. जब मैंने उन्हें शुरू में बुलाया तो उन्होंने आने से मना कर दिया. फिर एक मैसेंजर के जरिए मैंने उन्हें कहला भेजा कि मैं किसी के पीछे नहीं पड़ा हूं बल्कि मैं एक

साफ-सुथरी जांच कर रहा हूं और लोगों की गलती ढूंढ़ रहा हूं जिन्होंने कोई जुर्म किया है या कुछ हेराफेरी की है.’’ अज़हरुद्दीन को यकीन दिलाने के बाद माधवन का पहला सवाल था, ‘और देश को कब से बेचने में लगे हुए हो.’’ अज़हरुद्दीन ने अपने हाथों से अपना चेहरा छुपा लिया.

अपनी सारी भावनाओं और परेशानियों के बावजूद अज़हरुद्दीन सहयोग देने के लिए कतई तैयार नहीं हुए. उन्होंने अपना बचाव किया. हालांकि गणपति की रिपोर्ट में उन्होंने तीन मैच में ‘बनाने’ की बात कबूल की थी लेकिन माधवन के सामने उन्होंने इससे पूरी तरह इनकार किया. माधवन का कहना है, ‘‘भारत में जो कोई भी पकड़ा जाता है वह अंत तक उससे इनकार करता रहता है. यहां तक कि जब सुप्रीम कोर्ट भी दोषी करार देता है तब भी वे इनकार करते रहते हैं. लेकिन पश्चिम की एक बात खास है कि 50 फीसदी लोग अपना गुनाह कबूल कर लेते हैं. क्लिंटन ने अंत में मान लिया कि उनका मोनिका (लेविंस्की) के साथ अफेयर था. पिछले 50 साल में किसी भी भारतीय नेता ने कुछ भी कबूल नहीं किया है. कोई भी अपनी गलती स्वीकार नहीं करता. यहां तक कि रेड लाइट क्रॉस करने के बाद भी वे मुकर जाते हैं जो कानून का बहुत ही छोटा-सा उल्लंघन है.’’

****

जब फंसे इंग्लैंड के खिलाड़ी
टीम के लाइन-अप तक आसान पहुंच
मैं पास ही में थोड़ी धूप सेंक रहा हूं और कानाफूसी सुनने की कोशिश कर रहा हूं. जोनाथन ट्रॉट और समित पटेल जिम की तरफ जाते हुए नजर आते हैं. (इयान) बेल, (जॉनी) बैरिस्टो और (ग्राहम) ओनियंस पूल की तरफ अपने फिटनेस कोच से बात करने जाते हैं और एक आदमी उनकी बात सुन रहा है. जब यह ड्रिल खत्म हो गई तो मैं पानी में घुसता हूं. ओनियंस एक सिरे पर हैं और बेल दूसरे सिरे पर.

ओनियंस सतर्क हैं. वे नहीं खेल रहे हैं लेकिन ये कोई न्यूज नहीं है. उनका मानना है कि इंग्लैंड उसी टीम के साथ मैदान में उतरेगी जो मोहाली में हार चुकी है. इस विचार को पार्थिव या विनय से नहीं बांटा जाएगा. ओनियंस कहते हैं, ‘‘पिच एकदम फ्लैट है’’ और ‘ओस कोई मुद्दा नहीं होगी.’’

मैं पूल में थोड़ा हाथ मारकर बेल के पास जाता हूं जो अपने भार को अपने बाजुओं पर रोके हुए हैं और शरीर पूल के कगार पर टिका हुआ है. वे झुके हुए धूप सेंक रहे हैं.

मैंने यकीन के साथ कहा, ‘‘इयान, मैं आपको बाद में बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं.’’ उन्हें ब्रिटिश और भारतीय मीडिया में इंग्लैंड की टीम में पक्के तौर पर शामिल किए जाने वाले खिलाडिय़ों में रखा गया है ताकि हाल की बिखरी हुई बल्लेबाजी के क्रम को मजबूती दी जा सके.

वे कहते हैं, ‘‘इसकी कोई उम्मीद नहीं है.’’

‘‘सचमुच? मेरा ख्याल था कि आप तो जरूर ही खेलेंगे.’’

‘‘जब तक कि अंतिम समय में कोई बहुत बड़ा बदलाव न आए...’’

मैं अपने शरीर को सुखाता हूं और फिर अपने कमरे की ओर बढ़ जाता हूं. ट्रेवर पेनी के साथ लिफ्ट शेयर करता हूं. वे कहते हैं कि विकेट को घूमना चाहिए. मैं पार्थिव और विनय को मैसेज भेजता हूं, ‘वेल नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड की गेंदबाजी में दो बदलाव होंगे लेकिन अंतिम बार पिच के निरीक्षण का इंतजार है. (स्टुअर्ट) मीकर के लिए अच्छा मौका है. पिच बहुत फ्लैट है. इंग्लैंड का कहना है ओस का असर नहीं होगा.’’

एक भूरे लिफाफे में कोई चीज होटल के कमरे के दरवाजे के नीचे से आ जाए, कोई आइ-पैड जो रिसेप्शन पर छूट गया हो या फिर बार में खरीदा गया जाम, ओनियंस, बेल और पेनी को एसीएसयू की नजरों में यह सब गुनहगार ठहराता है. यह इतना ही आसान है. इस खेल के सामने जो मुश्किल है वह बेहद साफ है. इस प्रकार की बातें खिलाड़ी अपने समर्थकों से मिलने पर बार-बार करते हैं. वे इसमें कोई हानि नहीं समझते. 100 में से 99 बार वे सही होते हैं. लेकिन आज एक प्रतिशत वाला दिन था.

बुकी गैम्बलर फिक्सर स्पाइ: अ जर्नी टू द हार्ट ऑफ क्रिकेट्स अंडरवर्ल्ड, लेखक: एड हॉकिंस; ब्लूम्सबरी;  कीमत: 345 रु.; पृष्ठ: 240

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement