Advertisement

लेहमन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अच्छे लोगों में से एक: एलन बॉर्डर

पूर्व कंगारू कप्तान एलन बॉर्डर ने आलोचनाओं में घिरे ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन का पक्ष लेते हुए उन्हें देश में क्रिकेट से जुड़े अच्छे लोगों में से एक बताया.

डैरेन लेहमन डैरेन लेहमन
तरुण वर्मा
  • सिडनी,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

पूर्व कंगारू कप्तान एलन बॉर्डर ने बुधवार को आलोचनाओं में घिरे ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन का पक्ष लेते हुए उन्हें देश में क्रिकेट से जुड़े अच्छे लोगों में से एक बताया.

बॉर्डर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, 'अगर जांच अधिकारी ने लोगों से बात की है और वह इस बात से संतुष्ट हैं कि डैरेन लेहमन नहीं जानते कि क्या कुछ उस वक्त हो रहा था, तो इससे मैं काफी सुकून में हूं. यह अच्छी खबर है.'

Advertisement

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे अच्छे लोगों में से एक के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने टीम के साथ शानदार काम किया है. अगर वो इस बारे में जानते नहीं थे, तो फिर कोई समस्या नहीं है.'

स्मिथ-वॉर्नर को जरूरत से ज्यादा कड़ी सजा दी गई: शेन वॉर्न

सीए की जांच में पाया गया है कि लेहमन को गेंद से छेड़खानी के बारे में नहीं पता था. सीए ने अपनी जांच में कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और सलामी बल्लेबाज केमरन बैनक्रॉफ्ट को दोषी पाया है. बोर्ड ने स्मिथ और वॉर्नर पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगाया है, तो वहीं बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का प्रतिबंध लगाया है.

एजेंसी के मुताबिक पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने हालांकि बार्डर के बयान का समर्थन नहीं किया है. क्लार्क का मानना है कि इस पर 'पूरी कहानी' अभी आनी बाकी है और तब तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मुसीबत में रहेगी.

Advertisement

बगैर वॉर्नर-स्मिथ कमजोर होगी ऑस्ट्रेलिया, भारत के पास होगा मौका

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन भी सीए की जांच में लेहमन को दोष मुक्त करने की बात से सहमत नहीं हैं. जिस दिन यह हरकत हुई थी, तब लेहमन को वॉकी-टॉकी पर 12वें खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब से बात करते हुए देखा गया था.

हैंड्सकॉम्ब बाद में मैदान पर बेनक्रॉफ्ट से बात करने गए थे. इस विवाद के बाद स्मिथ और वॉर्नर के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने पर भी बीसीसीआई ने प्रतिबंध लगा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement