Advertisement

कोहली का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के प्रति बयान निराशाजनक: डैरेन लीमैन

ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लीमैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के उस बयान पर निराशा जताई है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते हैं.

विराट कोहली और डेरेन लीमैन विराट कोहली और डेरेन लीमैन
विजय रावत
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लीमैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के उस बयान पर निराशा जताई है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते हैं. तनाव और आक्रामकता के बीच खेली गई यह सीरीज भारत ने 2-1 से जीती. जिसके बाद कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मैदान के बाहर अपना दोस्त मानकर उन्होंने गलती की.

Advertisement

विराट की राय व्यक्तिगत है
लीमैन ने कहा, ‘ये निराशाजनक है लेकिन यह उनकी राय है.’ यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि बाकी भारतीय खिलाड़ियों की भी यही राय है, तो उन्होंने कहा ,‘नहीं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है हर किसी की अपनी एक व्यक्तिगत राय होती है जरुरी नहीं कि बाकी खिलाडियों की भी यही राय हो जो भारतीय कप्तान की है. मैं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी से काफी प्रभावित हुआ. उसने इस निर्णायक टेस्ट मैच में शानदार कप्तानी की.’

कोहली बोले- ऑस्ट्रेलियाई अब दोस्त नहीं रहे, अभद्रता के लिए स्मिथ ने मांगी माफी

स्मिथ के प्रदर्शन से खुश हूं
लीमैन ने सीरीज में 499 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा, ‘स्मिथ ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. वह बल्लेबाजी करते समय ब्रैडमेन जैसा दिखता था. मैं उसके प्रदर्शन और कप्तानी से खुश हूं.’

Advertisement

उन्होंने हालांकि स्वीकार कि ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भारत जैसा नहीं था. उन्होंने कहा कि हमने दो टेस्ट मैचों में खराब खेला लेकिन मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का अटैक- कोहली का व्यवहार बच्चों जैसा और स्तरहीन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement