Advertisement

ट्विटर लाइट ऐप अब भारत में उपलब्ध, खराब नेटवर्क में भी तेजी से चलेगा

ट्विटर ने भारत में अपने ट्विटर लाइट एंड्रॉयड ऐप को उपलब्ध करा दिया है. इस ऐप की साइज 3MB है और इससे खराब नेटवर्क में भी बेहतर तरीके से ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने डेटा-फ्रेंडली ट्विटर लाइट एंड्रॉयड ऐप को 21 और देशों में उपलब्ध करा दिया है. इसमें भारत का नाम भी शामिल है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

ट्विटर लाइट को 2G और 3G नेटवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल देश के कई इलाकों में अभी भी किया जाता है. ट्विटर लाइट का इंस्टालेशन साइज 3MB है. ये डेटा और स्पेस दोनों बचाता है और कमजोर नेटवर्क में भी तेजी से लोड हो जाता है.  

Advertisement

ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की प्रमुख महिमा चौधरी ने एक बयान में कहा, 'ट्विटर हमारे यूजर्स की अभिव्यक्ति में मूल्य जोड़ने के लिए तत्पर है, जिससे वे अपने अनुभवों और विचारों को अधिक सार्थक और आकर्षक तरीके से साझा कर सकते हैं.' ट्विटर लाइट गूगल प्ले स्टोर पर अब 45 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.

साथ ही आपको बता दें अगर आप केरल में हैं और बाढ़ में फंसे हुए हैं तो ट्विटर आपको फर्जी खबरों से सचेत कर सकता है. संचार सेवाएं बंद होने और इंटरनेट की कनेक्टिविटी खराब रहने की सूरत में डेटा फ्रेंडली ट्विटर लाइट आपको सरकारी एजेंसियों, राहत पहुंचाने वाले संगठनों, मीडिया और रक्षक दलों से आसानी से संपर्क साधने मदद कर सकता है.  

महज #KeralaFloods और #KeralaFloods2018 जैसे हैसटैग का उपयोग करके कोई भी राहत केंद्रों के ठिकानों जैसे राहत कार्य के संबंध में सूचना ले सकता है.  

Advertisement

अन्य हैशटैग जैसे हैश #OpMadad से सहायता या बचाव कार्य और #KeralaFloodRelief से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए धन जुटाने में मदद मिल सकती है.  

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement