Advertisement

12 महीने फ्री इंटरनेट के साथ आया 6 हजार का यह फैबलेट

कंपनी का दावा है कि यूजर्स को हर महीने डेटा प्लान या कोई मंथली रेंटल देने की जरुरत नहीं होगी. पहले साल फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा जिसे डिफॉल्ट वेब ब्राउजर UbiSerfer पर यूज कर सकते हैं

Datawind MoreGMax 3G6 Datawind MoreGMax 3G6
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

कनाडा की कंपनी Datawind ने भारत में एक साल तक फ्री इंटरनेट के साथ MoreGMax 3G6 फैबलेट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है. जाहिर है इसकी खासियत एक साल तक फ्री मिलने वाला इंटरनेट है. फिलहाल इसकी बिक्री कब होगी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है.

अब सवाल यह है कि साल भर के लिए इसमें फ्री इंटरनेट लेने के लिए करना क्या होगा. दरअसल इस कंपनी ने Reliance कम्यूनिकेशन के साथ करार किया है. इसके तहत जियो एक साल तक के लिए इसमें फ्री डेटा देगी. लेकिन शर्त यह है कि इसमें सिर्फ दिए गए डिफॉल्ट ब्राउजर के जरिए ही फ्री इंटरनेट यूज कर पाएंगे. यानी अगर आपने क्रोम से फायरफॉक्स जैसे ब्राउजर से इंटरनेट यूज किया तो इसके लिए पैसे देने होंगे.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि यूजर्स को हर महीने डेटा प्लान या कोई मंथली रेंटल देने की जरुरत नहीं होगी. पहले साल फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा जिसे डिफॉल्ट वेब ब्राउजर UbiSerfer पर यूज कर सकते हैं. हालांकि इसमें कई सारी लिमिट्स हैं. यानी यूजर्स इस ब्राउजर से न तो वीडियो देख सकते हैं न ही कोई ऑडियो या वीडियो फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर ऑडियो वीडियो देखना और डाउनलोड करना है तो कंपनी के मुताबिक नए प्लान खरीदने होंगे. यानी यह कहा जा सकता है कि इस फ्री इंटरनेट में सिर्फ लिमिटेड सर्फिंग की जा सकती है. आपको बता दें कि यह डिवाइस 4G LTE नहीं है.

इस फैबलेट में 6 इंच डिस्प्ले लगी है और इसमें 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर लगाया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, 3G, WiFi, Dual Sim और MicroUSB सपोर्ट दिया गया है. हालांकि इस प्राइस सेग्मेंट में 4G LTE डिवाइस भी बाजार में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement