Advertisement

हेडली की गवाही के मामले में राजनाथ ने विपक्ष से माफी मांगने को कहा

राजनाथ ने यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने अपनी गवाही में साफ स्वीकार किया कि इशरत जहां के लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध थे.

पंकज श्रीवास्तव
  • तिरवनंतपुरम,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में कांग्रेस, वामपंथी दलों और अन्य विपक्षी पार्टियों से पूछा कि क्या वे 2004 में गुजरात में एक मुठभेड़ में इशरत जहां के मारे जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने ‘दुर्भावनापूर्ण प्रचार’ के लिए राष्ट्र से माफी मांगने को तैयार हैं.

राजनाथ ने यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने अपनी गवाही में साफ स्वीकार किया कि इशरत जहां के लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आपने सुना होगा कि हेडली ने अपनी गवाही में क्या कहा. इशरत जहां का नाम लेकर हमारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कई आरोप लगाये गये. मामले में हेडली ने साफ कहा कि उसके लश्कर के साथ संबंध थे.’ राजनाथ ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर लगातार दुर्भावना पूर्ण अभियान चलाकर लोगों को गुमराह करने वाले कांग्रेस, कम्युनिस्टों तथा अन्य दलों से पूछना चाहता हूं कि क्या वे देश की जनता से माफी मांगने के लिए तैयार हैं.’ इससे पहले उन्होंने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि हेडली की गवाही से पाकिस्तान का पर्दाफाश हो गया है लेकिन हम फिर भी पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं.

कौन थी इशरत जहां?
1. नरेंद्र मोदी की हत्‍या की साजिश करने का था आरोप
2. मुंबई के मुंब्रा इलाके की रहने वाली थी इशरत
3. 19 साल की इशरत कॉलेज में कर रही थी पढ़ाई
4. 15 जून 2004 को हुई थी मुठभेड़ में मौत
5. अहमदाबाद में हुई थी मुठभेड़

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement