Advertisement

डेविड मिलर ने टी-20 इंटरनेशनल में जड़ा सबसे तेज शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डेविड मिलर ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.

डेविड मिलर डेविड मिलर
विश्व मोहन मिश्र
  • पोटचेफ्सट्रूम (साउथ अफ्रीका),
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ पोटचेफ्सट्रूम में दूसरे टी-20 मैच में महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इसी के साथ ही मिलर ने अपने हमवतन रिचर्ड लेवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

रिचर्ड लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 45 गेंदों में शतक जड़ दिया था. लेवी के बाद फाफ डु प्लेसिस का नंबर आता है, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक लगाया था. यानी टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज अफ्रीकी हैं.

Advertisement

मिलर ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए. मिलर की 101 रनों की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में बांग्लादेश के सामने 224 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि इससे पहले मिलर ने आईपीएल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए बेंगलुरु के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में शतक ठोंका था.

इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

1. डेविड मिलर - 35 गेंद बनाम बांग्लादेश 2017

2. रिचर्ड लेवी - 45 गेंद बनाम न्यूजीलैंड 2012

3. फाफ डु प्लेसिस - 46 गेंद बनाम वेस्टइंडीज 2015

4. लोकेश राहुल - 46 गेंद बनाम वेस्टइंडीज 2016

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement