Advertisement

वॉर्नर बोले- बल्ले बदलने से नहीं पड़ेगा फर्क, अब भी मारता हूं, तब भी मारूंगा

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज का कहना है कि इस बदलाव से चिंतित नहीं है.

डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

एक अक्टूबर 2017 से क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव होंगे. इसके तहत बल्ले का आकार निर्धारित होना भी शामिल है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज का कहना है कि इस बदलाव से वे चिंतित नहीं है.

 वॉर्नर ही क्यों निशाने पर
माना जा रहा है कि इस नियम से प्रभावित होने वाले प्रमुख क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर होंगे. पिछले वर्ष मीडिया रिपोर्ट में आया था कि वे टी20 मैचों में 85 मिमी मोटाई वाले बल्ले का इस्तेमाल कर रहे थे.

Advertisement

बेखौफ वॉर्नर ने ऐसा कहा

आक्रामक प्रारंभिक बल्लेबाज वॉर्नर ने अपने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि इस बदलाव से गेंदबाजों को बड़ा फायदा नहीं होने वाला. हालांकि हमें नए बदलाव को जरूर अपनाना चाहिए. वॉर्नर ने आगे कहा- गेंद अब भी बाउंड्री के बाहर जाती है और तब भी जाएगी.

अब कैसे होंगे बल्ले
बैट और गेंद के बीच बराबरी के संघर्ष के मद्देनजर बैट के आकार पर नियंत्रण रखा जाएगा. अब इसकी चौड़ाई 108 मिमी, मोटाई 67 मिमी और कोनों पर 40 मिमी से ज्यादा नहीं हो पाएगी. बड़े बल्लों के उपयोग से रोकने के लिए अंपायर बैट गेज (माप यंत्र) का इस्तेमाल करेंगे.

स्टायरिस ने बदलाव की आलोचना की
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट कर इस बदलाव को मूर्खतापूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे परिवर्तन विभाजनकारी साबित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement