Advertisement

क्योंकि अब डॉन को पकड़ना मुश्किल नहीं.. मुमकिन है

हिंदुस्तान का दुश्मन नंबर वन दाऊद इब्राहिम भले ही देश से बाहर रहता है. लेकिन भारत को नुकसान पहुंचाने की उसकी कोशिशें हमेशा जारी रहती हैं. उसे पकड़ने के लिए भारतीय एजेंसियां कई सालों से कोशिश कर रही हैं. लेकिन अब उस पर शिकंजा कसने लगा है. अब डॉन को पकड़ना मुमकिन हो गया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नेटवर्क अब कमजोर होता जा रहा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नेटवर्क अब कमजोर होता जा रहा है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

हिंदुस्तान का दुश्मन नंबर वन दाऊद इब्राहिम भले ही देश से बाहर रहता है. लेकिन भारत को नुकसान पहुंचाने की उसकी कोशिशें हमेशा जारी रहती हैं. उसे पकड़ने के लिए भारतीय एजेंसियां कई सालों से कोशिश कर रही हैं. लेकिन अब उस पर शिकंजा कसने लगा है. अब डॉन को पकड़ना मुमकिन हो गया है.

कभी भी शिकंजे में आ सकता है डॉन

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम का सिक्का भले ही दुनिया के कई मुल्कों में चलता हो लेकिन आज कल भारत की तरफ से हो रही कार्रवाई ने उसकी नींद उड़ा दी है. हिंदुस्तान के हाथ लगातार उसकी तरफ बढ़ते जा रहे हैं. वो शिकंजे में आने से बस थोड़ा ही दूर है.

ज़रूर पढ़ेंः दाऊद इब्राहिम भी सरेंडर करना चाहता था

दाऊद के गुर्गे ही बनेंगे हथियार

जी हां, हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि पिछले कुछ दिनों से जो हालात पैदा हुए हैं, उससे तो यही लगता है कि बस कुछ दिन का इंतजार और फिर सलाखों के पीछे होगा भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाऊद इब्राहिम. क्योंकि दाऊद को उसके अंजाम तक पहुंचाने में कोई और नहीं बल्कि उसके अपने आदमी ही सबसे बड़ा हथियार बन सकते हैं.

भारत की पकड़ में आ रहे हैं डॉन के गुर्गे

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे एक-एक करके भारत के हत्थे चढ़ रहे हैं. और भारत के सबसे बड़े दुश्मन के लिए मुसीबत बढ़ाते जा रहे हैं. पहले दाऊद का दुश्मन छोटा राजन, फिर मुंबई में उसका खास आदमी रियाज और अब नेपाल में एक साथ उसके 6 गुर्गे पकड़े जा चुके हैं. जिनमें दो खास शूटर भी शामिल हैं  

ज़रूर पढ़ेंः मुंबई की गलियों से निकलकर ऐसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन



टूट रहा है दाऊद का नेटवर्क

धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब भारत के दुश्मन दाऊद का नेटवर्क दिन ब दिन कमजोर हो रहा है. उसके नेटवर्क पर भारतीय खुफिया एजेंसियों का हमला और तेज होने लगा है. आईबी और रॉ ने दाऊद के नेटवर्क को भेदने के लिए साझा अभियान छेड़ रखा है. इस कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन के दो बड़े गुर्गे नेपाल से गिरफ्तार करके भारत लाए जा रहे हैं.

खुल रहे हैं दाऊद के राज

नेपाल में पकड़े गए दाऊद के खास शूटर आबिद दाऊद पटेल और अब्दुल सलीम सत्तार इस वक्त भारतीय खुफिया एजेंसियों की गिरफ्त में हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक दाऊद के दोनों गुर्गे आबिद दाऊद पटेल और अब्दुल सलीम सत्तार खुफिया एजेंसियों के सामने एक के बाद एक राज़ खोल रहे हैं. वो बता रहे हैं कि किस तरह दाऊद भारत के खिलाफ साज़िश पर साज़िश रचता है.

यहां पढ़ेंः ब्रिटेन में दाऊद की 15 संपत्तियों का हुआ खुलासा, सीज कराने की तैयारी


दाऊद ने कराई बीजेपी नेताओं की हत्या

दाऊद के गुर्गे कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुके हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने 2 नवंबर को गुजरात में भरुच के बीजेपी अध्यक्ष श्रीश बंगाली और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रग्नेश मिस्त्री की हत्या की बात कबूल की है. दोनों ने बताया कि दाऊद ने गुजरात में सांप्रदायिक दंगा कराने की साजिश रची थी.

सामने आया पाकिस्तान का झूठ

भारत ने कई बार पाकिस्तान को इस बात के पक्के सबूत दिए हैं कि दाऊद पाकिस्तान की ही सरज़मीं पर रहकर भारत के खिलाफ साज़िशें रच रहा है. लेकिन पाकिस्तान हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है. लेकिन धीरे-धीरे ही सही पाकिस्तान का झूठ सामने आ रहा है. और दाऊद के ठिकानों का पर्दाफाश हो रहा है. अब यह बात किसी से छिपी नहीं है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छिपा बैठा है. इंटरपोल के मोस्ट वांटेड दाऊद को पाकिस्तान ने सात पर्दों में छिपा कर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement