Advertisement

EXCLUSIVE: अपने 60वें जन्मदिन पर बड़ी पार्टी देगा दाऊद इब्राहिम, क्रिकेटर भी होंगे जश्न में शामिल

पाकिस्तान कहता है कि दाऊद इब्राहिम उसके देश में नहीं है. लेकिन इंटेलिजेंस ब्यूरो के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि पूरा अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के जन्मदिन की पार्टी की तैयारियों में जुटा है. बैंकॉक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान को उसकी मौजूदगी और कारोबार पर डोजियर सौंप चुके हैं. अब उसके जन्मदिन की पार्टी की तैयारियां साबित कर रही हैं कि वह पाकिस्तान की पनाह में है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

भारत का सबसे बड़ा दुश्मन और अंडरवर्ल्ड की दुनिया का सबसे बदनाम नाम दाऊद इब्राहिम 26 दिसंबर को 60 साल का होने वाला है. पाकिस्तान में उसके जन्मदिन पर जश्न की तैयारियां हो रही हैं. छोटा शकील और अनीस इब्राहिम से लेकर डी कंपनी के तमाम लोग बहुत बड़ी पार्टी के इंतजाम में जुटे हैं. दाऊद की पार्टी बड़े ही गुपचुप अंदाज में होगी. इस पार्टी की लोकेशन अभी पुख्ता हो पाई है.

Advertisement

 

 

पार्टी की तैयारियों का खुलासा तब हुआ जब छोटा शकील ने दुबई में एक शख्स को पार्टी का न्योता भेजा. भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियां डी कंपनी की पल-पल की हरकतों पर नजर बनाए हैं. डी कंपनी की इंटरसेप्ट की गई बातचीत से पता चला है कि पार्टी की तैयारी जोरों पर है. इसमें लगभग 650 मेहमान आने वाले हैं. अंदाजा ये भी है कि मुंबई में दाऊद के कुछ खास लोग भी पार्टी में शरीक होंगे. पार्टी का वेन्यू कराची में ही हो सकता है.

पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआईए के तमाम बड़े अधिकारी, नेता और कुछ क्रिकेटर शामिल होंगे. इसके साथ ही नेपाल के कुछ सांसदों को भी पार्टी में शामिल होने का न्योता भेजा गया है. सूत्र की माने तो कराची के मैरियट होटल या फिर एयरपोर्ट के नजदीक मशहूर रमाडा प्लाजा होटल में से कोई एक दाऊद की पार्टी का वेन्यू हो सकता है. पार्टी का जिम्मा दाऊद के लेफ्टिनेंट छोटा शकील और उसके भाई अनीस इब्राहिम ने संभाल रखा है.

Advertisement

पाकिस्तान की पनाह में ग्रैंड पार्टी की तैयारी
पाकिस्तान कहता है कि दाऊद इब्राहिम उसके देश में नहीं है. लेकिन इंटेलिजेंस ब्यूरो के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि पूरा अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के जन्मदिन की पार्टी की तैयारियों में जुटा है. बैंकॉक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल पाकिस्तान के एनएसए नासिर खान को उसकी मौजूदगी, उसके कारोबार पर डोजियर सौंप चुके हैं. अब उसके जन्मदिन की पार्टी की तैयारियां साबित कर रही हैं कि वह पाक की पनाह में है.

कोड लैग्वेंज में बात कर रही है डी कंपनी
खुफिया एजेंसियों ने डी कंपनी की तमाम बातचीत इंटरसेप्ट की है. इससे मिली जानकारी के मुताबिक कराची में दाऊद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डी कंपनी के लोग पूरी बातचीत कोड लैग्वेंज में कर रहे हैं. ताकि सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दिया जा सके. जैसे कि मेहमानों का नाम करंसी रखा गया है. दाऊद के लिए तारिक नाम के डी कंपनी सदस्य ने दुबई से बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर खरीद कर पाकिस्तान भेजी है. आईएसआई की टीम सुरक्षा में मुस्तैद है.

फिरोज के जिम्मे मेहमानों का इंतजाम
छोटा शकील और अनीस इब्राहिम के अलावा दाऊद का खासमखास फिरोज भी पार्टी की तैयारियों में जुटा है. उसे मेहमानों के ठहरने का इंतजाम करने की जिम्मेदारी दी गई है. वह दुबई में दाऊद की ओएसिस ऑयल कंपनी का काम-काज संभालता है. दाऊद जानता है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां उसे मारने की योजना पहले भी बना चुकी है. दुबई में दाऊद के बेटी की शादी के दौरान योजना सफल नहीं हो पाई थी. इसीलिए वह चौंकन्ना है.

Advertisement

दुबई में सजी थी दाऊद की महफिल
भगोड़े दाऊद की महफिलें पहले भी सजती रही हैं. 1987-88 में दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम के बेटे की पहली सालगिरह पर उसकी महफिल सजी थी. उसमें अपने दौर के मशहूर निर्माता निर्देशक और कलाकार महमूद भी दाऊद की महफिल में मौजूद थे. अन्नु मलिक अपने भाई अब्बू और डब्बू के साथ उस महफिल में जमकर नाचे थे. मशहूर प्ले बैक सिंगर कुमार शानू ने भी दाऊद की महफिल में उस दौर के मशहूर नगमे गाए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement