Advertisement

'दलित हूं' कहकर बचने की बजाय माफी मांगे संदीप: स्वाति मालिवाल

डीसीडब्लू की अध्यक्ष ने संदीप द्वारा दलित कार्ड उछालने के मुद्दे पर कहा, 'ये तो बेहद शर्मनाक है कि माफी मांगने की बजाय संदीप कुमार बचाव करते हुए बोल रहे हैं कि वो दलित हैं. उन्हें सबसे पहले माफी मांगनी चाहिए.'

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने सेक्स स्कैंडल में फंसे आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि जिस मामले में संदीप का नाम आ रहा है, वह उसकी भर्त्सना करती हैं. स्वाति ने कहा कि संदीप को खुद को 'दलित' बताकर बचने की बजाय माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

डीसीडब्लू की अध्यक्ष ने संदीप द्वारा दलित कार्ड उछालने के मुद्दे पर कहा, 'ये तो बेहद शर्मनाक है कि माफी मांगने की बजाय संदीप कुमार बचाव करते हुए बोल रहे हैं कि वो दलित हैं. उन्हें सबसे पहले माफी मांगनी चाहिए.'

राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस पर स्वाति मालिवाल ने कहा, 'राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस सिर्फ राजनीति है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. सालभर एनसीडब्लू सोता रहता है, अब जगा है तो हमें ही नोटिस दे रहा है.

'शि‍कायत मिलने पर लेंगे एक्शन'
दिल्ली महिला आयोग संदीप कुमार पर क्या एक्शन लेगा, इसके जवाब में स्वाति ने कहा, 'एक्शन जरूर लिया जाएगा. अगर कोई शिकायत करेगा तो एक्शन लेंगे. हम कहना चाहते हैं कि पीड़ि‍त महिला शिकायत लेकर आए. हम उनकी पहचान गुप्त रखेंगे और मामले में कार्रवाई करेंगे.'

संदीप को बख्शा न जाए: मालिवाल
बता दें कि इससे पहले बुधवार देर शाम सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आते ही DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजानिक जीवन जीने वालों का व्यक्तिगत जीवन साफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संदीप कुमार जैसे लोगो को बिलकुल नहीं बख्शा जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement