Advertisement

ट्विटर पर लगाई गुहार, चंद घंटों में DCW ने किया लड़की का रेस्क्यू

सविता ने बताया कि उसकी उम्र 20 साल है और उसने जनवरी 2017 में माता-पिता की मर्जी के खिलाफ एक लड़के राजेश के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. जिसके बाद दोनों नोएडा में एक साथ रह रहे थे.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग ने सात महीने से अपनी मां के घर में कैदी की तरह रह रही एक लड़की को रेस्क्यू कराया है. इस लड़की की सिर्फ इतनी गलती थी कि इसने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. यह घटना पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास एरिया की है.

एक दिन पहले रात के तीन बजे एक व्यक्ति ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद के ट्वीटर हैंडल पर राजेश (नाम परिवर्तित) ने अपनी पत्नी सविता (नाम परिवर्तित) को उसके घर से रेस्क्यू कराने की मदद मांगी. राजेश ने कहा कि उसकी पत्नी को उसके ही घर वालों ने पिछले सात महीनों से घर में कैद करके रखा हुआ है. सुबह होते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने आयोग की मोबाइल हेल्पलाइन की को-आर्डिनेटर किरण नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और लड़की को रेस्क्यू कराने के लिए भेजा. दिल्ली महिला आयोग की टीम पुलिस को साथ लेकर सविता के घर पहुंच गई. जहां सविता और उसका परिवार रहता है. शुरू में सविता अपने परिवार से बहुत डरी हुई थी इसलिए कुछ नहीं बोल रही थी. आयोग की टीम द्वारा उसकी काउंसलिंग करने के बाद सविता से सारी बात बता दी.

Advertisement

सविता ने बताया कि उसकी उम्र 20 साल है और उसने जनवरी 2017 में माता-पिता की मर्जी के खिलाफ एक लड़के राजेश के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. जिसके बाद दोनों नोएडा में एक साथ रह रहे थे. सविता ने बताया कि मार्च में उसकी मां की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई और उसके पिता का फोन आने के बाद वह अपने पति के साथ अपनी मां को देखने चली गई. सविता के घर जाने के बाद उसके घर वालों ने उसे उसके पति के साथ वापस भेजने से मना कर दिया और और राजेश को वहां से भगा दिया. सविता के घर वालों ने दोनों के शादी के सारे दस्तावेज भी फाड़ दिए और दोनों को जान से मारने की धमकी दी. सविता ने बताया कि 7 महीने से उसे घर में कैद करके रखा हुआ था उसे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. घर पर हमेशा कोई ना कोई रहता था. घर के बाहर ताला लगा कर रखा जाता था.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर राजेश के घर वाले भी इस शादी के खिलाफ थे. इसलिए उसे अपने परिवार से भी कोई मदद नहीं मिल रही थी. राजेश ने मदद के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा यूपी पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली. लड़के ने बताया कि उसने 22 सितंबर को ट्विटर पर ही दिल्ली व यूपी पुलिस को अपनी शिकायत लिखकर मदद मांगी थी लेकिन कोई मदद नहीं मिली. आखिरकार उसकी कोशिश उस समय कामयाब हुई जब उसने दिल्ली महिला आयोग से मदद मांगी. अब दोनों एक साथ हैं और दोनों ने पुलिस को लिख कर दिया है कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए दोनों के मां-बाप जिम्मेदार होंगे.

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद ने कि 21वीं सदी में देश की राजधानी दिल्ली में भी ऐसा हो रहा है कि एक लड़की जो अपनी मर्जी से शादी कर लेती है तो उसे कैद कर लिया जाता है, उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए अभी बहुत लंबी लड़ाई लड़ी जानी बाकी है, उन्होंने राजेश की हिम्मत की दाद दी जिसने हार नहीं मानी और अपनी पत्नी को वापस पा लिया. आयोग की चीफ ने लोगों से अपील की कि यदि कोई अपने आसपास कुछ गलत होता देखता है तो आवाज जरूर उठाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement