सिंहगढ़ किले में निर्वस्त्र होकर धूप सेंक रहा था DD कर्मचारी, गिरफ्तार

उससे जब कहा गया कि वह कपड़ा पहन ले तो उसने कहा कि उसे डॉक्टरों ने बताया है कि उसके शरीह में विटामिन डी कमी है और उसकी पूर्ति के लिए उसे धूप सेंकने की सलाह दी गई है.

Advertisement
नग्न होकर धूप सेंक रहे व्यक्ति पर केस दर्ज नग्न होकर धूप सेंक रहे व्यक्ति पर केस दर्ज
आशुतोष कुमार मौर्य
  • पुणे,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

पुणे के सिंहगढ़ किले में नग्न होकर धूप सेंकना दूरदर्शन के एक कर्मचारी को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में पुणे दूरदर्शन कार्यालय में सेवारत इस 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

सिंहगढ़ किले में घूमने आए कुछ पर्यटकों और किले में काम करने वाले सफाईकर्मियों ने व्यक्ति की शिकायत की. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि आरोपी सिंहगढ़ किले में बिना कपड़ों के पूरी तरह निर्वस्त्र होकर सावर्जनिक जगह पर सोया हुआ था.

Advertisement

'मिड डे' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंहगढ़ किले में घूमने आए ट्रैकर्स के एक दल ने आरोपी को ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन आरोपी नहीं माना और उसने कपड़े पहनने से इनकार कर दिया.

सबसे मजेदार यह है कि जब उससे बार-बार कहा गया कि वह कपड़ा पहन ले तो उसने कहा कि उसे डॉक्टरों ने बताया है कि उसके शरीर में विटामिन डी कमी है और उसकी पूर्ति के लिए उसे धूप सेंकने की सलाह दी गई है.

आरोपी जब किसी तरह नहीं माना तो कुछ लोगों ने उसे अपनी धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जमकर लताड़ा. लताड़े जाने के बाद अचानक वह उठा और तेजी से कमरे के अंदर चला गया.

कुछ लोगों ने आरोपी की निर्वस्त्र होकर धूप सेंकते हुए वीडियो भी बना ली और सोशल नेटवर्क पर शेयर कर दिया. विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी पुणे से सटे वानोव्री का रहने वाला है और हवेली पुलिस थाने में उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और महिलाओं की मर्यादा भंग करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement