Advertisement

DDA हाउसिंग स्कीम: वेटिंग लिस्ट वाले 1200 आवेदकों के लिए उम्मीद बाकी

20 दिन के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी हाउसिंग स्कीम का ड्रा कर ही दिया. कयों के हाथ खुशियां लगी तो बहुत लोग निराश भी हुए. वैसे जिन्हें निराशा हाथ लगी उनके लिए अभी उम्मीद की किरण बाकी है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

20 दिन के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ कर ही दिया . कइयों के हाथ खुशियां लगी तो बहुत लोग निराश भी हुए. वैसे जिन्हें निराशा हाथ लगी उनके लिए अभी उम्मीद की किरण बाकी है.

25,034 आवेदकों के अलावा इस हाउसिंग एजेंसी ने एक और ड्रा किया है जिसके जरिए आवेदकों की वेटिंग लिस्ट तैयार की गई है. जानकारी के मुताबिक इस वेटिंग लिस्ट में करीब 1250 आवेदकों के नाम है, जो कुल आवंटित फ्लैटों के पांच फीसदी के बराबर है. हालांकि, इस लिस्ट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

Advertisement

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सफल आवेदकों के अलावा वेटिंग लिस्ट के लिए भी ड्रा किया गया, जिसकी जांच स्वतंत्र पर्यवेक्षकों ने की. इस लिस्ट का जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा.

सफल आवेदकों को डिमांड लेटर जारी किए जाने के 15 महीने तक यह वेटिंग लिस्ट मान्य रहेगी. अगर कोई आवेदक अपना फ्लैट सरेंडर कर देता है तो वेट लिस्ट के आवेदकों को फ्लैट मुहैया कराए जा सकते हैं. वैसे वेट लिस्ट वाले आवेदकों को असफल रहे आवेदकों के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क तीन महीने के अंदर वापस लौट दिया जाएगा.

सभी सरेंडर किए गए फ्लैटों के लिए डिमांड लेटर जारी करने के एक साल के अंदर एक और ड्रा आयोजित किया जाएगा. डीडीए ने ये वेटिंग लिस्ट इसलिए बनाया है ताकि सरेंडर किए गए फ्लैटों को इसी बार ड्रा में शामिल हुए आवेदकों को आवंटित किया जाए, ना कि अगले हाउसिंग स्कीम का इंतजार हो.

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को हाउसिंग स्कीम के ड्रा के नतीजों का ऐलान किया. ड्रा का पूरा रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement