Advertisement

DDCA पर संसद में हंगामा, कांग्रेस को जेटली का जवाब- आपने तो 900 करोड़ में मरम्मत कराई थी

कीर्ति आजाद ने कहा डीडीसीए केस की जांच का जिम्मा अब सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए. इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए.' कीर्ति आजाद ने रविवार को भी डीडीसीए पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.

विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

कांग्रेस ने डीडीसीए में अनियमितताओं का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में फिर उठाया. कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग की. जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर ही पलटवार कर दिया. बोले- 'सारे आरोप बेबुनियाद हैं. बल्कि दिल्ली में तो क्रिकेट स्टेडियम था ही नहीं. हमने 114 करोड़ रुपये में 42,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला स्टेडियम बनवाया. जबकि कांग्रेस ने जेएलएन स्टेडियम की मरम्मत में ही 900 करोड़ खर्च कर दिए.'

Advertisement

कीर्ति आजाद ने दिया जवाब
बीजेपी के ही सांसद कीर्ति आजाद ने जेटली को जवाब दिया. कहा- 'हां! स्टेडियम 114 करोड़ में ही बना था. पर हम जानते हैं कि आज उसकी हालत क्या है. डीडीसीए केस की जांच का जिम्मा अब सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए. इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए.' कीर्ति आजाद ने रविवार को भी डीडीसीए पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.

बचाव में उतरे नायडू
हंगामा बढ़ते देख संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू जेटली के बचाव में उतरे. उन्होंने जेटली की ईमानदारी की दुहाई देते हुए कहा कि वह 2013 से ही डीडीसीए के अध्यक्ष नहीं हैं. उनकी ईमानदारी से पूरा देश वाकिफ है. हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

राज्यसभा में भी हुआ हंगामा
राज्यसभा में भी इस मसले पर हंगामा हुआ. राज्यसभा अध्यक्ष हामिद अंसारी को कहना पड़ा कि विरोध बंद करो. फिर भी हंगामा नहीं रुका तो सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

 

Advertisement

यह बिल हुआ पेश
लोकसभा में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड बिल पेश किया गया. इससे पहले समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी चुनाव आने वाले होते हैं तो ये लोग राम मंदिर का मुद्दा उठा देते हैं. चुनाव के बाद बैठ जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement