Advertisement

सियाचिन: 5 दिन बाद मिला एक जवान का शव, बाकी की तलाश जारी

सियाचिन में हुए हिमस्खलन के पांच दिन बाद एक जवान का  शव मिला. हिमस्खलन में 10 जवानों की मौत हो गई थी. बाकी की तलाश जारी है.

घटनास्थल के हालात घटनास्थल के हालात
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

सियाचिन में हुए हिमस्खलन के पांच दिन बाद सोमवार को एक जवान का शव मिला. बीते हफ्ते हुए हिमस्खलन में एक जूनियर कमीशन ऑफिसर सहित 10 जवान बर्फ में दब गए थे. इसके बाद से ही रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन खराब मौसम के चलते दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है.

20 हजार फीट की ऊंचाई पर रेस्क्यू ऑपरेशन
सेना ने शुक्रवार को शहीद जवानों के नाम जारी किए थे. सभी जवान मद्रास रेजीमेंट के थे. सेनाध्‍यक्ष जनरल दलबीर सिंह ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए अतिरिक्‍त संसाधनों के उपयोग का आदेश दिया था. सेना के अनुसार रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन 20 हजार फीट की ऊंचाई पर चल रहा है.

Advertisement

दिन में भी मायनस 40 डिग्री रहता है पारा
यहां का तापमान रात के समय मायनस 60 डिग्री के पास चला जाता है. वहीं दिन में तापमान मायनस 40 डिग्री के करीब रहता है. सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धस्‍थल है. 1984 में ऑपरेशन मेघदूत के बाद से भारत ने यहां अपने जवान तैनात कर रखे हैं.

बैटल स्कूल में ट्रेनिंग के बाद की चुनौतियां
सियाचिन बैटल स्कूल में पांच हफ्ते की विशेष ट्रेनिंग के बाद सियाचिन की चौकियों पर तैनाती के लिए जवानों को हेलिकॉप्टर से सफर करना पड़ता है. इन चौकियों पर रसद और गोला-बारूद की अपूर्ति भी हेलीकॉप्टर से ही की जाती है. कोई सैनिक बीमार पड़ जाए तो उसे हेलिकॉप्टर से ही बेस कैंप के अस्पताल पहुंचाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement