Advertisement

मौत के 28 दिन बाद घर लौटा शख्स, जिंदा देख दंग रह गए लोग

गलत पहचान के एक विचित्र मामले में करीब एक महीने से लापता हुए 30 वर्षीय एक व्यक्ति के परिजनों ने दूसरे व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में चोरी के दौरान पकड़े जाने के बाद भीड़ ने पीट कर उस व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

उस शख्स को देखकर लोगों को लगा कि कहीं उसका भूत तो नहीं आ गया. उस शख्स को देखकर लोगों को लगा कि कहीं उसका भूत तो नहीं आ गया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

गलत पहचान के एक विचित्र मामले में करीब एक महीने से लापता हुए 30 वर्षीय एक व्यक्ति के परिजनों ने दूसरे व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में चोरी के दौरान पकड़े जाने के बाद भीड़ ने पीट कर उस व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंतिम संस्कार के करीब चार सप्ताह बाद लापता व्यक्ति के घर लौटने की घटना ने नाटकीय रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने उससे लगभग एक घंटे तक यह सुनिश्चित करने के लिए पूछताछ की कि कहीं वह भूत तो नहीं है.

अधिकारी ने पुलिस के तरफ से हुए किसी लापरवाही से इंकार करते हुये कहा कि लापता व्यक्ति और पीड़ित व्यक्ति के बीच में एक अंगुली नहीं होने की समानता थी. इसके बाद उसके पैर पर निशान था. उसका चेहरा भी लगभग एक समान था. परिजनों के दावे के बाद उन्हें शव सौंप दिया गया.

बताते चलें कि 27 अगस्त को समयपुर बादली इलाके के स्थानीय लोगों ने पकड़े जाने पर एक चोर की पीट कर हत्या कर दी थी. उसके साथी फरार फरार होने में कामयाब रहे थे. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था, लेकिन चोर की पहचान सुनिश्चित नहीं की जा सकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement