Advertisement

क्रिसमस ट्री की थी ऐसी 'सजावट', देखकर चीख पड़ी महिला!

क्रिसमस आने को है और दुनिया भर में लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजा रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने दो दिन से अपने घर में रखे क्रिसमस ट्री की सजावट ध्यान से देखी तो उसकी चीख निकल पड़ी।

क्रिसमस ट्री पर लिपटा सांप क्रिसमस ट्री पर लिपटा सांप
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

क्रिसमस आने को है और दुनिया भर में लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजा रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने दो दिन से अपने घर में रखे क्रिसमस ट्री की सजावट ध्यान से देखी तो उसकी चीख निकल पड़ी। दरअसल जिसे वो सजावट समझ रही थी वो 3 फुट लंबा जहरीला सांप था. ट्री में सांप इस कदर लिपटा था जिसे देखकर कोई भी धोखा खा जाए.

Advertisement

आपको बता दें कि ये सांप ट्री पर कुछ ऐसे लिपटा था कि मानिए कोई सजावट का ही सामान हो. सांप को देखकर महिला ने मेलबर्न में सपेरे को अपने घर बुलाया. जिसने सांप को पकड़ कर उसे जंगल में छोड़ दिया..

सांप पकड़ने वाले शख्स गोल्डस्मिथ ने बताया कि महिला ने बिना डरे उसका फोटो खींचकर उन्हें भेजा था. यूं तो टाइगर स्नैक को काफी डरावना माना जाता है. लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने उसे अपने कब्जे में ले लिया. स्मिथ ने बताया कि इससे पहले भी कई अजीबो-गरीब जगहों पर सांप को देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement