Advertisement

पहले दिन 8 करोड़ कमा सकती है Deadpool 2, क्या राजी को होगा नुकसान?

एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर के बाद डेडपूल 2 का भारत में बेसब्री से इंतजार था. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि Deadpool 2 करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

फिल्म डेडपूल-2, राजी का पोस्टर फिल्म डेडपूल-2, राजी का पोस्टर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर के बाद डेडपूल 2 का भारत में बेसब्री से इंतजार था. फिल्म के झन्नाटेदार ट्रेलर ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी थी. रेयान रेनॉल्ड्स की ये फिल्म भारत में हिंदी, इंग्लिश के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक भारत में इसे 2000 स्क्रीन्स मिले हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन करने में कामयाब होगी. इस फिल्म का बॉलीवुड से ख़ास कनेक्शन भी है. सुपरस्टार रणवीर सिंह ने इसे हिंदी में डब किया है.

Advertisement

इस शुक्रवार हिंदी की कोई बड़ी फिल्म नहीं है. ऐसे में डेडपूल के कारोबार करने की संभावना बढ़ गई है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अनुमान लगाया कि Deadpool 2 करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. डेडपूल 2 का निर्देशन डेविड लीच ने किया है. फिल्म में रेयान रेनॉल्ड्स के अलावा जोश ब्रोलिन, मोरेना, जूलियन डेनिसन, टीजे मिलर और जैक केसी जैसे एक्टर्स महत्वपूर्ण रोल में हैं.

राजी 50 करोड़ के पार, सक्सेस पार्टी में पहुंची पूरी टीम, PHOTOS

दमदार संवाद में स्वच्छता अभियान का भी जिक्र

फिल्म के एक सीन में सुपरहीरो स्वच्छता अभियान का जिक्र करता है. वह कहता है - दुनिया में बहुत गंदगी फैली हुई है. मैं स्वच्छता अभियान का फैन हूं तो सोचा क्यों न सबका विकास कर देता हूं. 'डेडपूल 2' के हिंदी ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डेडपूल 2 के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. इसका पहला पार्ट 2016 में आया था.

Advertisement

राजी के कलेक्शन पर पड़ सकता है असर

डेडपूल 2 के आने से पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर काफी मजबूत दिखी आलिया भट्ट की राजी की कमाई पर असर पड़ने की आशंका है. हालांकि राजी का सब्जेक्ट डेडपूल से अलग है, ऐसे में हो सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ़्तार पर ज्यादा असर न पड़े. वैसे अब तक राजी का कलेक्शन काफी शानदार रहा है.

राजी का रिकॉर्ड: क्या आलिया भट्ट हैं बॉलीवुड की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार?

तरण आदर्श ने राजी की कमाई को लेकर जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में भारतीय बाजार से 56.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन निकाला. जबकि ओवरसीज में भी फिल्म की कमाई बेहतरीन रही. विदेशों में फिल्म का 6 दिनों का कलेक्शन 18.08 करोड़ रहा. लागत के लिहाज से आलिया की राजी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement