Advertisement

ग्लैमर वर्ल्ड के इन सितारों की मौत आज भी है मिस्ट्री

टीवी सीरियल 'बालिक वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी की रहस्यमयी मौत ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर दिया है. फिल्मी दुनिया की रंगीन गलियों में हुई ये कोई पहली मौत नहीं है, जिसमें किसी के सपने टूटे हों, जिसमें किसी जीवन का अंत उसकी बुलंदी पर हुई हो. इससे पहले फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती और जिया खान की मौत ने भी कई सवाल खड़े किए थे. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों की दर्दभरी दास्तान, जो असमय काल के गाल में समां गईं. उनकी मौत आज भी एक रहस्य है.

फिल्मी सितारों की रहस्मयी मौत की दास्तान फिल्मी सितारों की रहस्मयी मौत की दास्तान
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

टीवी सीरियल 'बालिक वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी की रहस्यमयी मौत ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर दिया है. फिल्मी दुनिया की रंगीन गलियों में हुई ये कोई पहली मौत नहीं है, जिसमें किसी के सपने टूटे हों, जिसमें किसी जीवन का अंत उसकी बुलंदी पर हुई हो. इससे पहले फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती और जिया खान की मौत ने भी कई सवाल खड़े किए थे. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों की दर्दभरी दास्तान, जो असमय काल के गाल में समां गईं. उनकी मौत आज भी एक रहस्य है.
 
जब दुनिया को नि:शब्द कर गई थी जिया
25 वर्षीय ब्रिटिश-अमेरिकी अभिनेत्री जिया 2013 में जुहू स्थित अपने घर की छत से लगे पंखे से लटकी हुई पाई गई थी. सूरज की जिया से मुलाकात फेसबुक से हुई थी. उसके कुछ समय के बाद दोनों में प्यार हो गया था. प्यार सिलसिला आगे बढ़ता रहा. इस बीच जिया को फिल्में मिलने लगी. उसने कम समय में तीन सुपर-डुपर हिट फिल्में दी. लेकिन पता नहीं क्यों जिया को अचानक काम मिलने बंद हो गए. निर्माता मानो भूल ही गए कि बॉलीवुड में जिया खान भी हैं.

धीरे-धीरे गुमनामी के अंधेरे में खोती जा रही जिया अपनी मौत की खबर के साथ सुर्खियों में आईं. खबर खुदकुशी की आई थी लेकिन फिर जिया की मौत का राज गहरा गया. दो साल से ज्यादा वक्त बीत गया लेकिन अभी तक ये इस राज़ से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर कैसे हो गई जिया नि:शब्द? उसने खुद जान दे दी या फिर किसी ने उसका कत्ल किया था.
जिया की जिंदगी की पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए


मिस्ट्री बन गई इस आइटम गर्ल की मौत
दक्षिण भारतीय सिनेमा में 1970 के दशक के आखिर से 1990 के शुरू तक सिल्क स्मिता का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता था. वह बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ खींचने का एक बड़ा औजार बन गई थीं. तमिल और तेलुगु की कई ऐसी फिल्में, जिनमें नामी हीरो होने के बावजूद कोई उन्हें खरीदने को तैयार न था, उनमें यदि सिल्क का एक अदद कैबरे डांस डाल दिया जाता, तो वह हाथों-हाथ बिक जाता था. लेकिन महज 36 साल में सिल्क स्मिता की मौत ने दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक लोगों को स्तब्ध कर दिया था.

23 सितंबर, 1996 को विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिलीं. उनकी मौत की जांच कर रही पुलिस को इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सके कि यह हत्या थी या आत्महत्या. फॉरेंसिक जांच में जहर की कोई बात सामने नहीं आई. तेलुगु में एक सुसाइड नोट मिला था, लेकिन उसे भी समझा नहीं जा सका. आखिरकार उसकी मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई. मौत से ठीक पहले वह एक सीरियल कर रही थी, जिसमें बाथटब में डूब रही एक युवती को दिखाया गया था. यहां पूछा गया था कि यह कत्ल है या खुदकुशी.
सिल्क की जिंदगी की पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए


22 साल बाद भी मिस्ट्री है इस 'गुड़िया' की मौत
महज 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दिव्या भारती कम समय में ही युवाओं के दिल की धड़कन बन गई थीं. उनकी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल मोह लिया था. फिल्म दिवाना में उनकी मासूमियत के तो लोग कायल हो गए थे. इसी बीच अपने ही घर में दिव्या की रहस्यमय मौत हो गई. फिल्म एक्ट्रेस दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी, 1974 में हुआ था. 1990 में उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से की थी.

20 मई, 1992 को बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली. 1992 में बनी फिल्म दीवाना के लिए दिव्या को सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. उन्होंने करीब 14 हिंदी और सात दक्षिण भारतीय फिल्में की हैं. ज्यादातर फिल्में 1991 से 1993 के बीच की हैं. 3 अप्रैल, 1993 में दिव्या की रहस्यमय मौत हो गई.
दिव्या की जिंदगी की पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

इस मॉडल की मौत ने झकझोर दिया देश का दिल
दिल्ली में 26 साल की मॉडल प्रियंका कपूर ने अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी थी. जान देने से पहले उसने अपने मन की पीड़ा को बयान करने के लिए दो सुसाइड नोट लिखे, जो चीख-चीखकर ये गवाही दे रहे थे कि उसे खुदकुशी के लिए उसके पति ने ही मजबूर किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करके उसके पति नितिन चावला को गिरफ्तार कर लिया था. प्रियंका के परिजनों की माने तो वह एक खुशदिल और खुले विचारों की लड़की थी.
प्रियंका की जिंदगी की पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

शराब परोसने से मना करने पर मॉडल की हत्या
मशहूर मॉडल जेसिका लाल की 29 अप्रैल, 1999 की रात दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वजह जेसिका ने शराब परोसने से मना कर दिया था. उसका हत्यारा और कोई नहीं मनु शर्मा था, जो कि हरियाणा के कद्दावर कांग्रेसी नेता विनोद शर्मा का बेटा है. लिहाजा जेसिका लाल मर्डर केस में इंसाफ की राहें मुश्किल हो गईं. सात साल तक चले मुकदमे के बाद फरवरी 2006 में सभी आरोपी बरी हो गए. 19 अप्रैल, 2010 को कोर्ट ने मनु शर्मा की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा.
जेसिका की जिंदगी की पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement