Advertisement

स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत

हैदराबाद के एक स्विमिंग पूल में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक के पिता ने अपने बेटे की मौत की जांच की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद स्विमिंग पूल के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.

स्विमिंग पूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज स्विमिंग पूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज
मुकेश कुमार/BHASHA
  • हैदराबाद,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

हैदराबाद के एक स्विमिंग पूल में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक के पिता ने अपने बेटे की मौत की जांच की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद स्विमिंग पूल के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस इंस्पेक्टर जी रमेश ने बताया कि एक स्टोर में कार्यरत रिजवान खान सोमवार को अपने चार दोस्तों के साथ यकतपुरा के एक पूल में तैरने गया था. तैरने के दौरान अचानक रिजवान के दोस्तों को वह कहीं नजर नहीं आया. चारों तरफ ढूंढने पर वह पूल के तले में पड़ा मिला.

मृतक के दोस्तों ने बताया कि वे उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार संदेह है कि साढ़े छह फुट गहरे पूल में सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई. युवक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement