Advertisement

कैलिफोर्निया में अज्ञात हमलावरों ने की गोलीबारी, अब तक 14 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि लॉस एंजिलिस के पूर्व में करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित शहर में एक बंदूकधारी मौजूद है. वे संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं. अब तक घायलों में से कई की मौत हो चुकी है.

ब्रजेश मिश्र
  • लॉस एंजिलिस,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

कैलिफोर्निया के सेन बर्नार्डिनो में बुधवार को गोलीबारी की एक घटना में अब तक 14 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसके साथ ही करीब 14 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक संदिग्ध की पहचान सैयद फारुक के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि इसी नाम का एक शख्स सैन बर्नार्डिनो में एनवॉयरमेंटल हेल्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करता है.

Advertisement

अमेरिकी दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर तीन हथियारबंद हमलावरों के छुपे होने की आशंका थी, जिनमें से पुलिस ने दो को मार गिराया है. मारे गए हमलावरों में एक महिला भी है. मौके पर बम निरोधी दस्ते को भी बुलाया गया है.

ट्विटर पर दी जानकारी
शहर के दमकल विभाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘एसबीएफडी यूनिट एस वाटरमैन में गोलीबारी में 20 लोगों के हताहत होने की घटना में जवाबी कार्रवाई कर रही है. एसबीपीडी घटनास्थल पर मौजूद है.’ पुलिस ने बताया कि लॉस एंजिलिस के पूर्व में करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित शहर में एक बंदूकधारी मौजूद है. वे संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं. अब तक घायलों में से कई की मौत हो चुकी है.

पुलिस ने घेरी बिल्डिंग
दर्जनों लोगों को इस इलाके में एक इमारत से निकलते देखा गया जिसे सशस्त्र पुलिस बलों ने घेर रखा था. गोलीबारी की घटना एक गोल्फ कोर्स के समीप हुई जहां एक प्रत्यक्षदर्शी ने एएफपी को बताया कि कर्मचारियों को अपने सभी काम रोकने को कहा गया. इस इलाके में कार्यालय और औद्योगिक इमारतें हैं. इस घटना से कुछ ही दिन पहले कोलोरैडो की एक क्लीनिक में एक बंदूकधारी ने तीन लोगों को मार डाला था.

Advertisement

ओबामा ने की गोलीबारी की निंदा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कैलि‍फोर्निया में हुई गोलीबारी के बाद इस हमले की निंदा की है और एक बार फिर बंदूकों पर नियंत्रण का आह्वान किया. ओबामा ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘एक बात हम जानते हैं कि जिस तरह से इस देश में जनसमूहों पर गोलीबारी हो रही है, ऐसा दुनिया में कहीं और नहीं होता. हम कुछ कदम उठा सकते हैं. इससे जनसमूहों पर होने वाली गोलीबारी की सभी घटनाओं पर रोक नहीं लग सकती लेकिन इससे इतना सुधार तो आ ही सकता है कि ये इतनी जल्दी-जल्दी न हों.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement