हज के दौरान हुई भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या 29 हुई
पिछले हफ्ते में हज के दौरान भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ कर आज 29 हो गई. अधिकारियों ने सात और शवों की पहचान भारतीयों के रूप में की है. सऊदी अरब में पिछले 25 वर्षों में हज के दौरान यह सबसे बड़ा हादसा था.
पिछले हफ्ते में हज के दौरान भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ कर आज 29 हो गई. अधिकारियों ने सात और शवों की पहचान भारतीयों के रूप में की है. सऊदी अरब में पिछले 25 वर्षों में हज के दौरान यह सबसे बड़ा हादसा था.
जेद्दा में हज अधिकारी ने झारखंड के मंसूरूल हकू, उत्तर प्रदेश के अनवर और केरल के एफ. ए. मुनीर वीतिल, अमीना बीवी, अब्दुल रहमान असरितहोदी, पी. वी. कुनहिमोन एवं मोइनुद्दीन अब्दुल कादिर के रूप में पहचान की है.
हज में 180 देशों के 20 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. भारत से करीब डेढ़ लाख लोग इसमें शामिल हुए. मिना में शैतान को पत्थर मारने की रस्म के दौरान पांच मंजिला जमरात पुल के करीब हाजियों की दो पंक्तियां आपस में मिल गईं जिस कारण यह भगदड़ मची. इस साल मक्का में हुआ यह दूसरा हादसा है. इससे पहले 11 सितंबर को मक्का की बड़ी मस्जिद में एक क्रेन के गिरने से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 11 भारतीय भी थे.