Advertisement

जुवेनाइल जस्टिस बिल पर राज्यसभा में आज होगी चर्चा

राज्यसभा में अब नाबालिग अपराध के मामले में उम्र घटाने पर बहस होगी. इसके लिए सभी सदस्य जुवेनाइल जस्टिस बिल पर मंगलवार को चर्चा करने वाले हैं. इसमें कहा गया है कि जघन्य अपराध में नाबालिग पर भी वयस्कों की तरह मुकदमा चलना चाहिए.

राज्यसभा में बिल पर बहस राज्यसभा में बिल पर बहस
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

निर्भया केस में नाबालिग दोषी की सुप्रीम कोर्ट से भी रिहाई पर मुहर लगने और उसकी रिहाई पर जारी विरोध के बीच राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर आज चर्चा होगी. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि उन्होंने बिल पर बहस के लिए सप्लीमेंट्री लिस्ट सर्कुलेट करा दी है.

क्या है इस बिल में
जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) बिल, 2014 में कहा गया है कि रैप जैसे जघन्य अपराधों में 16 से 18 साल के किशोरों पर भी वयस्कों के कानून के तहत ही मुकदमा चलना चाहिए. सोमवार को यह मुद्दा शून्यकाल में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उठाया. इस पर बहस के लिए सभी सदस्य सहमत हो गए. उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए .

Advertisement

आज निर्भया की मां केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिलीं. मुलाकात के बाद बाद उन्होंने कहा कि हमे भरोसा दिलाया गया है कि जुवेनाइल जस्टिस विधेयक आज पारित हो जाएगा. नकवी ने कहा कि सभी दल इस विधेयक को पारित कराने पर सहमत हैं और उम्मीद है कि यह विधेयक आज पारित हो जाएगा.


जावड़ेकर बोले- हम सहमत, कांग्रेस सदन चलने दे
डीडीसीए के मुद्दे पर हंगामा करने वाली कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम इस बिल पर चर्चा के लिए सहमत हैं. बस कांग्रेस सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने दे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement