Advertisement

मोजांबिक में मिला लापता MH370 विमान का मलबा!

मोजांबिक के तट पर लापता मलेशियन विमान MH370 का मलबा मिलने का दावा किया गया है. हालांकि अभी ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और अमेरिका के जांचकर्ता इसकी पुष्टि नहीं कर सके हैं.

अभी तक विमान का कोई बड़ा हिस्सा जांचकर्ताओं के हाथ नहीं लगा है अभी तक विमान का कोई बड़ा हिस्सा जांचकर्ताओं के हाथ नहीं लगा है
प्रियंका झा
  • कुआलालंपुर,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

लगभग 2 साल पहले उड़ान के दौरान लापता हुए मलेशियन एयरलाइंस के विमान MH370 का मलबा मोजांबिक में मिलने का दावा किया गया है. यह विमान 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग आते समय गायब हो गया था.

ताजा खोज के मुताबिक मोजांबिक के तट पर एक मेटल का टुकड़ा मिला है. यह लापता प्लेन का स्टेबिलाइजर हो सकता है. मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के जांचकर्ता इस टुकड़े की तस्वीरों की जांच में जुटे हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह टुकड़ा बोइंग 777 विमान का ही है और मलेशियन एयरलाइंस के अलावा अभी तक दुनिया में कोई और बोइंग 777 विमान लापता नहीं हुआ है.

Advertisement

बीते दो साल से लापता बोइंग 777 विमान के मलबे की खोज की जा रही है. इस विमान में 239 लोग सवार थे. इनमें पांच भारतीय भी थे. हालांकि मलेशियन एयरलाइंस के मुताबिक यह विमान दक्षिणी हिंद महासागर के हिस्से में कही क्रैश हो गया था. लेकिन अभी तक विमान के कुछ छोटे टुकड़े ही मिले हैं . अभी तक यह भी पता नहीं लग सका है कि विमान के क्रैश होने की वजह क्या थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement