Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, पढ़ें: 31 मार्च की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

पेट्रोल-डीजल कीमतों में कमी पेट्रोल-डीजल कीमतों में कमी
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

11:48 PM पोलैंड में पिटाई से भारतीय युवक घायल, विदेश मंत्री ने की पुष्टि

10:30 PM पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये प्रति लीटर सस्ता, आधी रात से लागू

09:40 PM खराब सड़क पर दुर्घटना के लिए ठेकेदार होंगे जिम्मेदार: नितिन गडकरी

09:05 PM स्पोर्ट्स हर्निया की वजह से IPL 10 से बाहर हुए रविचंद्रन अश्विन

08:50 PM दिल्ली: पटेल नगर में बदमाशों ने पुलिसकर्मी को चाकू मारा, अस्पताल में भर्ती

Advertisement

08:39 PM अब 15 अप्रैल तक खरीद सकते हैं रिलायंस जियो का 303 रुपये वाला प्लान
आज खत्म हो रहा था ऑफर, मुकेश अंबानी ने डेडलाइन बढ़ाने का किया एलान

08:37 PM अखिलेश सरकार के दौरान राज्य पोषण मिशन में गठित कमेटी भंग
योगी सरकार का बड़ा फैसला- कमेटी में सांसद डिम्पल यादव, पत्रकार सुनीता ऐरन और समाजसेवी अल्का चौधरी की सदस्यता खत्म.‍

08:29 PM पोंजी स्कैम: ED ने नोएडा की एब्लेज इंफो सोल्यूशंस और अन्य की 599.28 करोड़ की संपत्ति जब्त की

08:01 PM इल्जाम साबित हो जाए तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार: आज़म खान
मौलाना कल्बे जव्वाद के आरोपों पर बोले आज़म खान

07:47 PM श्रीनगर: हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर आमिर वागे ने सरेंडर किया

07:38 PM जल्द ही शहीदों के परिवारों को 15 लाख तक डोनेशन एप्प जरिये कर सकते हैं लोग
शहीदों के सम्मान को लेकर सिने स्टार अक्षय कुमार की मेहनत लाई रंग, जल्द ही अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल के शहीदों के परिवारों को 15 लाख तक डोनेशन एप्प जरिये कर सकते हैं लोग: गृह मंत्रालय।

Advertisement

07:30 PM पूर्व सांसद अतीक अहमद को इलाहाबाद के नैनी जेल से देवरिया जेल भेजा गया

07:21 PM इंडिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधू ने साइना नेहवाल को सेमीफाइनल में हराया

07:14 PM हजारीबाग: देसी बम के विस्फोट से 7 साल के बच्चे की मौत
सुभाष नगर मोहल्ले की घटना, जांच में जुटी पुलिस.

07:00 PM राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की, कश्मीर घाटी के हालात पर चर्चा
बैठक में NSA अजीत डोभाल, IB चीफ, गृह सचिव सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी थे मौजूद.

06:49 PM राम मंदिर के लिए पोस्टर लगाने वाले नेता के चेहरे पर एक शख्स ने कालिख पोत दी

06:39 PM किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, समर्थन मूल्य की धनराशि बैंक खाते में जाएगी
किसानों के हितों और बिचौलियों के गेहूं खरीदने की इजाजत नहीं. 1 अप्रैल से गेंहू क्रय केंद्रों को काम शुरू करने का आदेश.

06:25 PM हैदराबाद: पुलिस ने 92 लाख पुराने नोट बदलने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पकड़ा

06:12 PM अरुण जेटली ने जीएसटी मुद्दे पर प्रेसवार्ता शुरू की

05:58 PM इलाहाबाद HC के 150 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कल हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

05:51 PM सीएम योगी हफ्ते में दो दिन लगा सकते हैं जनता दरबार
आधिकारिक रूप से एक सिस्टम बनाया जाएगा, कार्यालय के गठन के बाद सप्ताह में दो दिन जनता से मिलेंगे सीएम. अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी और सीएम से मुलाक़ात का समय और दिन भी निश्चित किया जाएगा

Advertisement

05:42 PM दिल्ली: अरुण जेटली की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग

05:36 PM आतंकी यासीन भटकल और उसके साथी असदुल्लाह को अहमदाबाद लेकर आई पुलिस

05:30 PM सोमवार को नहीं होगी राज्यसभा की कार्यवाही, कल से 4 दिनों की छुट्टी
नवरात्रि के मौके पर मंगलवार को रहेगा अवकाश

05:21 PM औरंगाबाद सहित पूरे महाराष्ट्र का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा
31 मार्च को 24 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में तो लू चलने की आशंका के मद्देनज़र प्रशासन ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है.

05:15 PM यूपी: पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद की बसपा में वापसी
मायावती ने निकाला था पार्टी से, दलितों में अच्छी पकड़ मानी जाती है दद्दू प्रसाद की.

05:11 PM वायनाड (केरल): ट्रायल कोर्ट में मुजरिम ने जज पर फेंका चप्पल
नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में दो साल की सजा काट रहा है शख्स

05:04 PM मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री (असम) और उनके सहयोगी नमामि ब्रह्मपुत्र को नियमित कार्यक्रम बनाएं: प्

04:57 PM अनिल बलूनी बीजेपी की मीडिया सेल के राष्ट्रीय प्रमुख बनाए गए
संजय मयूख होंगे उप प्रमुख

04:51 PM रिश्वत मामले में छत्तीसगढ़ के ब्यूरोक्रैट बीएल अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज

Advertisement

04:41 PM उत्तर प्रदेश: रिग्जियान सैम्फिल विशेष सचिव बने, पंचम तल में पहली पोस्टिंग: सूत्र

04:30 PM श्रीलंकाई नेवी द्वारा गिरफ्तार 38 भारतीय मछुहारे हुए रिहा

04:20 PM सोपोर में इबादत के बाद हुई पत्थरबाजी में एक सुरक्षाकर्मी समेत 3 लोग घायल

04:15 PM रामनगर (उत्तराखंड): धुलवा ब्लॉक के सरपदुली इलाके में मृत बाघ मिला
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर सुरेंद्र मेहरा ने दी जानकारी

04:09 PM हाइवे के किनारे शराब बेचे जाने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों में दी ढील
20 हजार से कम आबादी वाले इलाकों में 220 मीटर के दायरे में शराब बेचने की इजाजत

04:03 PM सरकार ने नए सरल इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म की अधिसूचना जारी की

03:47 PM सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 29,620.50 पर बंद हुआ

03:40 PM ग्रेटर नोएडा के दादरी में कबाड़ के 3 गोदामों में आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

03:35 PM मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर, भोपाल-इंदौर में स्कूल दोपहर तक बंद करने के आदेश

03:25 PM आय से अधिक संपत्त‍ि का मामला: CBI ने दायर की चार्जशीट, वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी का भी नाम

03:13 PM निलंबित अफसर अरविंद कठपालिया को एयर इंडिया का डायरेक्टर (ऑपरेशंस) नियुक्त किया गया
ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट में असफल होने के बाद अरविंद का फ्लाइंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया था.

Advertisement

03:05 PM यूपी के सभी कॉलेज/विश्वविद्यालयों में 30 जून तक हड़ताल करने पर पाबंदी, ESMA लगाया गया

02:56 PM अनिल गर्ग बने यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी
1996 बैच के IAS अफसर हैं अनिल गर्ग. टी वेंकटेश की जगह की गई गर्ग की तैनाती.

02:39 PM दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से पहले चीन ने दोहराई अपनी चेतावनी
ड्रैगन ने भारत से कहा कि इस दौरे से दोनों के रिश्ते खराब हो सकते हैं

02:34 PM राहुल गांधी हारे हुए और हताश हैं: प्रकाश जावड़ेकर

02:28 PM सतेंद्र जैन की कंपनी ने हवाला के पैसों के जरिये गरीब किसानों की जमीन खरीदी: मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार के मंत्री के खि‍लाफ पक्के सबूत होने का दावा किया

02:20 PM आज़म खान बोले- वक़्फ़ की किसी जायदाद पर उनका निजी कोई कब्ज़ा नहीं
शिया धर्मगुरु कलबे जव्वाद नक़वी के आरोपों पर अखिलेश सरकार में कबीना मंत्री रहे आजम खान ने कहा- हमने गरीब मुस्लिम बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल बनाए हैं.

02:11 PM छत्तीसगढ़: बीजापुर में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया

02:00 PM अयोध्या मामले पर SC की टिप्पणी पर बोले स्वामी- केस में देर करने वाले सफल हुए

01:53 PM शराब और तम्बाकू की बिक्री पर रोक के आदेश पर SC का स्टे
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में शराब और तम्बाकू की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी.

Advertisement

01:48 PM दिल्ली: गाजीपुर फूल मंडी में लगी आग की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित
मंडी सचिव की अध्यक्षता में गठित हुई कमेटी

01:40 PM बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेजे हॉस्पिटल के डीन को नोटिस जारी किया, 4 हफ्ते में देना है जवाब
डॉ. टी पी लहाने को एनसीपी नेता छगन भुजबल को अस्पताल में रुके रहने की इजाजत देने का दोषी पाया गया है.

01:35 PM पीएम ने अमीर लोगों के कर्ज माफ कर दिए, किसानों के नहीं: राहुल गांधी

01:29 PM जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

01:19 PM मध्य प्रदेश: मदरसा बोर्ड मदरसों में राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगा
बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों में कक्षा एक से आठ तक 'वतन' शीर्षक वाली किताब पढ़ाई जाएगी

01:11 PM संगरूर: कोल्ड स्टोरेज में ब्लास्ट, एक शख्स की मौत
आलू के कोल्ड स्टोरेज में हुए धमाके में 4 लोगों के जख्मी होने की खबर, फायर ब्रिगेड मौके पर

01:02 PM दिल्ली: जंतर-मंतर पर किसानों से मिलने पहुंचे राजनाथ सिंह

12:52 PM छत्तीसगढ़ में 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर
जगदलपुर के कॉर्डिनेशन भवन में आईजी बस्तर और एसपी के सामने 29 पुरुष नक्सली और 4 महिला नक्सलियों ने सरेंडर किया. इनमें 3-3 लाख के तीन इनामी नक्सली भी शामिल हैं. जो बम लगाने का काम करते थे.

Advertisement

12:42 PM कश्मीर में पत्थरबाजों को भड़काने का काम सोशल मीडिया के जरिये हो रहा है: राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों को भड़काने का काम सोशल मीडिया के जरिये हो रहा है. ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा है.

12:40 PM पाकिस्तानी ग्रुप के इशारे पर हुई कश्मीर में पत्थरबाज़ी: राजनाथ सिंह
जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी पर बयान देते हुए लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि ये सब पाकिस्तानी ग्रुप के इशारे पर हुआ. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से कड़ाई से निपटते रहेंगे.

12:21 PM गुजरात विधानसभा में पारित हुआ गो संरक्षण संशोधन विधेयक, और कड़े होंगे कानून

12:09 PM पाकिस्तान: पाराचिनार में ब्लास्ट, 5 की मौत, 30 घायल

12:03 PM अयोध्या मामले पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी-जल्द दूसरा रास्ता अपनाऊंगा

11:59 AM चंडीगढ़: नालागढ़ कोर्ट से कैदी फरार
नालागढ़ कोर्ट से कैदी फरार हुआ. कैदी ऊना पुलिस को चकमा देकर भागा. कैदी को पेशी के लिए ऊना से नालागढ़ लाया गया था.

11:45 AM शीना बोरा मर्डर केस की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी

11:39 AM SC ने जवाब देने के लिए जस्टिस कर्णन को चार हफ्ते का समय दिया
कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस कर्णन सुप्रीम कोर्ट में सात जजों की बेंच के सामने पेश हुए. जस्टिस कर्णन  को कोर्ट ने चार हफ्ते का समय दिया. कोर्ट ने जस्टिस कर्णन  से पूछा कि क्या वो जजों पर लगाए गए आरोप पर कायम हैं या फिर बिना शर्त माफ़ी मांगने को तैयार हैं. कोर्ट ने जस्टिस कर्णन  को जज के तौर पर काम दिए जाने की अपील को ठुकराया.

11:37 AM अयोध्या मामले में SC ने जल्द सुनवाई करने से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में जल्द सुनवाई संभव नहीं है.

11:10 AM मानहानि केस में 7 जजों की बेंच के सामने पेश हुए जस्टिस कर्णन
मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट में 7 जजों की बेंच के सामने पेश हुए जस्टिस कर्णन.

11:01 AM 1 अप्रैल से देश के 7 हवाई अड्डों पर बैग पर नहीं लगेंगे टैग: रिजिजू

10:48 AM दिल्ली: कई राज्यों के बीजेपी सांसदों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगना के बीजेपी सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट पर चर्चा की.

10:45 AM संसद में आज उठेगा 'ऑपरेशन पत्थरबाज' का मुद्दा
नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.

10:41 AM उत्तराखंड: चमोली और रुद्रप्रयाग में 1 अप्रैल से नहीं बिकेगी शराब
चारधाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में 1 अप्रैल से शराब की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया.

10:35 AM बिहार: बीजेपी ने MLC लाल बाबू की प्राथमिक सदस्यता रद्द की

10:02 AM शुरुआती कारोबार में 73 अंकों की गिरावट के साथ 29,575 पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स

09:59 AM अश्विन ने विराट कोहली को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की दी बधाई

09:32 AM मुंबई: बांद्रा में सड़क हादसा, 2 लोग जख्मी

09:22 AM दिल्ली: जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलेंगे राहुल गांधी
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 11.30 बजे मुलाकात कर सकते हैं.

09:19 AM दिल्ली: कई राज्यों के बीजेपी सांसदों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगना के बीजेपी सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट पर चर्चा शुरू. पीएम निवास पर हो रही है बैठक.

08:54 AM दिल्ली: तिमारपुर इलाके में मिला एक शख्स का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में रिंग रोड पर एक आदमी का कटा हुआ सिर, पैर और हाथ मिला. मौके पर पुलिस और क्राइम टीम जांच में जुटी है.

08:40 AM मुंबई की कॉलगर्ल ने सूरत में कराई गैंगरेप की शिकायत दर्ज
मुंबई से आई एक कॉलगर्ल ने सूरत के कड़ोदारा इलाक़े में एक फार्म हाउस में गैंग रेप होने की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने दलाल सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

08:20 AM ओडिशा: रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने किया हमला

07:45 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नमामि ब्रह्मपुत्र नदी उत्सव का आज करेंगे उद्घाटन
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी असम में नमामि ब्रह्मपुत्र नदी उत्सव का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे.

07:15 AM NEET में उर्दू को क्षेत्रीय भाषा के तौर पर मान्यता देने की याचिका पर SC में सुनवाई आज

06:24 AM दिल्ली: गाजीपुर फूल मंडी में लगी आग
गुरुवार रात गाज़ीपुर फूल मंडी की दुकानों में आग लग गई. आग रात करीब 11 बजे लगी. बताया गया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी.

04:52 AM दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने कैबिनेट का फेरबदल किया, भ्रष्टाचार के चलते बदले गए वित्त मंत्री

04:40 AM अमेरिका: अटलांटा राजमार्ग के नीचे भारी आग, यातायात रुका

04:33 AM इसराइल ने दो दशकों में पहली बार वेस्ट बैंक के समझौते को मंजूरी दी

04:30 AM दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क गीन-हाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

04:20 AM इटली: वेनिस में रियाल्टो ब्रिज को उड़ा देने के की आतंकवादी साजिश नाकाम

04:15 AM स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन ने पहली बार लॉन्च किया इस्तेमाल किया गया रॉकेट

04:00 AM हॉलीवुड: जॉर्डन पीले की 'गेट आउट' 150 मिलियन डॉलर के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल

03:50 AM यूरोप: वेल्स में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, हेलीकॉप्टर के मलबे के साथ मिले शव

02:20 AM महाराष्ट्र के धुले जिले में धूप (लू) से एक की मौत, इस साल गर्मी से जिले में हुई पहली घटना

धुले जिले के शिरपुर तहसील के बाभूलदे की 49 वर्षीय पूर्व सरपंच मालती शेनपडू निकुंभे की लू (धूप) लगने से मुर्त्यु हो गई. इस साल तापमान से होने वाली ये जिले की पहली घटना है. पिछले दो दिनों से धुले का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है.

12:45 AM 84 साल बाद दिल्ली का मशहूर सिनेमा घर 'रीगल' बंद, अंतिम दो फिल्में रहीं 'मेरा नाम जोकर' और 'संगम'

12:04 AM कल्वे जव्वाद ने आजम खान पर लगाया वक्फ बोर्ड में घोटाला करने का आरोप
बोले- सिर्फ एक शहर में हुआ 400 करोड़ का घोटाला

12:03 AM उत्तराखंड: उत्तरकाशी में गंगा नदी के किनारे अवैध मीट दुकानों के खिलाफ कार्रवाई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement