Advertisement

फिल्म प्रमोट नहीं कर रहे इरफान, एक्टर की हेल्थ पर दीपक ने दिया जवाब

साल 2018 में उन्हें एक दुर्लभ ट्यूमर हुआ था जिसके बाद उनका इलाज लंदन में हुआ था. वे पिछले साल फिल्म इंग्लिश मीडियम की शूटिंग के लिए भारत लौटे थे. इस फिल्म के साथ ही वे एक बार फिर दीपक डोबरियाल के साथ नजर आएंगे. दीपक और इरफान की जोड़ी को फिल्म हिंदी मीडियम में काफी पसंद किया गया था. चूंकि इरफान अब भी अपनी बीमारी से उबर रहे हैं, इसके चलते वे इस फिल्म के प्रमोशन्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

इरफान खान और दीपक डोबरियाल इरफान खान और दीपक डोबरियाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ ही इरफान खान दो साल बाद सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लौट रहे हैं. साल 2018 में उन्हें एक दुर्लभ ट्यूमर हुआ था जिसके बाद उनका इलाज लंदन में हुआ था. वे पिछले साल फिल्म इंग्लिश मीडियम की शूटिंग के लिए भारत लौटे थे. इस फिल्म के साथ ही वे एक बार फिर दीपक डोबरियाल के साथ नजर आएंगे. दीपक और इरफान की जोड़ी को फिल्म हिंदी मीडियम में काफी पसंद किया गया था. चूंकि इरफान अब भी अपनी बीमारी से उबर रहे हैं, इसके चलते वे इस फिल्म के प्रमोशन्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वही दीपक डोबरियाल और राधिका मदान इस फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं. हाल ही में जूम टीवी के साथ दीपक ने इरफान खान के बारे में बात की.

Advertisement

इरफान के साथ दीपक करते हैं खास बॉन्ड शेयर

इरफान के स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर दीपक ने कहा कि मैं कहूंगा कि उनको उनके ऊपर रहने दीजिए. बार-बार सवाल बहुत लोग पूछ रहे हैं. तो उनको उनकी शांति के हिसाब से रहने दीजिए, उन्हें जब आना होगा वो आ जाएंगे. जैसे ही उन्हें लगेगा वो आ जाएंगे. आप परेशान ना हों. उनकी चिंता मत कीजिए. एक आदमी की पर्सनल शांति का मामला है. हां वो सेलेब्रिटी है पर कई मामलों में मीडिया को भी समझना चाहिए कि ये हमारा दायरा होना चाहिए. तो कुछ चीजों में. बस हल्का सा ही. तो वो जब आएंगे, तब आएंगे. पूरा प्यार है उनका फिल्म के साथ. हम सब उन्हीं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

उन्होंने आगे अपनी और इरफान की बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा, हम बीच में करीब-करीब सिंगल के लिए भी मिले थे, कुछ करने वाले थे, पर मेरा कुछ डेट्स का मुद्दा था. लेकिन लगातार टच में रहे हम. फिर हम लोग हिंदी मीडियम के समय स्वीमिंग साथ में जाते थे. खाना, शूटिंग, खेलना या क्रिकेट मैच देखना. वो सब चीजें. फिलोसॉफी, अपने बीते कल की बातें करना, स्ट्रग्ल के दौर की बातें करना कि हम कहां से गुजरे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि तो मेरा ये था कि अंदर से एक एक्टर के तौर पर मैंने ये किया हुआ था कि मुझे ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन इरफान भाई को एंटरटेन करना है. तो मैं, कीकू शारदा और इरफान भाई बैठे होते थे तो हंसते हंसते आंखों में आंसू आ जाते थे. इस प्रोडक्शन हाउस ने इरफान भाई के लिए बेहद रिस्पेक्ट दिखाई है, फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने, होमी अदजानिया ने, पूरी टीम ने. ये इरफान भाई की जो कद्र है पूरी इंडस्ट्री में, वो कोई समझ नहीं सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement